यामिनि चंद्राकर/छुरा : आदिवासी विकास खंड छुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम बिरोडार में शासकीय उचित मुल्य की राशन दुकान खोल जाने के लिए एसडीएम छुरा को ज्ञापन माँग पत्र दिया गया। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम बिरोडार जनपद क्षेत्र टेंगनाबासा के अन्तर्गत आता है। क्षेत्रिय जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने सरपंच देवरी,के साथ एसडीएम अंकिता सोम, जिलाधीश निलेश क्षीरसागर व प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के नाम से उचित मुल्य की दुकान खोले जाने की मा। ग पत्र सौपा गया। विदित हो कि जनपद पंचायत छुरा के अन्तर्गत जनपद क्षेत्र क्रमाँक १८ के आश्रित पंचायत देवरी के अधिनस्त ग्राम बिरोडार, चरौदा पारा से देवरी उचित मुल्य की दूकान की दूरी लगभग 11किमी होने के कारण विशेष पिछडी़ जनजाति कमार व आदिवासी बाहुल्य हितग्राही राशन ले पाने वंचित रह जाते हैं। वही साधन सुविधा वाले हित ग्राही राशन ही ले पाते हैं। कमार व जनजाति बुद्ध महिला पुरुष राशन प्रतिमाह नही ले पाते। राशन लेना भी चाहे तो रोजी देकर राशन से अधिक मूल्य चुराकर मँगवाना पड़ता है। इसलिए गरीब हितग्राही को राशन लेने के बजाय रोजी मजदूरीकर व पनोपज आधारित जीवन जीना पड़ता है। इसलिऐ क्षेत्रिय जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर व सरपंच अशोक ठाकुर ने उचित मुल्य की दुकान ग्राम बिरोडार में खोलने की माँग की है। इस संबंध में जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर से पुछे जाने पर बताया कि देवरी व बिरोडार चरौदा पारा की दूरी अधिक होने के कारण हितग्राही लाभांवित नही हो पा रहा है। शासन प्रशासन चाहे तो ग्राम बिरोडार में उचित मुल्य की दुकान संचालित कर सकती है। जैसे सहकारी सोसायटी खड़मा रंग रानी परेवा की शासकीय उचित मुल्य की आईडी से ग्राम करकरा कोरासी, पक्तियाँ व लोहझर, में दो दो दिन संचालित होती है ठीक उसी तरह ग्राम पंचायत देवरी के सुदुर वनांचल ग्राम वनवासी ग्राम मे संचालित किया जा सकता है। इस संबंध में आज पंचायत द्वारा माँग प्रस्ताव सहित ज्ञापन सौपा गया है। इह मौके पर क्षेत्रिय जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर, सरपंच अशोक ठाकुर, सचिव रामखिलावन, पूर्व सरपंच उमेंद सिंग सोरी, सामाजिक कार्यकर्ता शीतल ध्रुव समाज के सचिव देवनारायण ध्रुव प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
ग्राम बिरोडार में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान खोलने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
