प्रांतीय वॉच

बागबाहरा मुनगासेर स्वास्थ्य केंद्र पर विभागीय कमी को जल्द पूरा करे: अलका नरेश चंद्राकर

रवि सेन/बागबाहरा : विकासखंड के ग्राम मूनगासेर (गांजर) में बने स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर एवं नर्स की कमी की वजह से प्रसव एवं अन्य चिकित्सा ईलाज के लिए जनता को लगातार समस्या से जुझना पड़ रहा है । आज अलका नरेश चंद्राकर का गांजर, तुपकबोरा, नवागांव, खडहादरहा एवं मुनगाशेर दौरे के पश्चात् मुनगाशेर गांव के लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से डॉक्टर एवं स्टाफ के लिए मांग को लेकर अलका चंद्राकर से मिलें , जिसमें अलका ने ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य के प्रति हो रहें घोर लापरवाही के लिए सीएमओ के नाम बीएमओ को दिनांक 30 जुन 2021 बुधवार ग्रामीणों के हित एवं डॉक्टर कि मांग पर ज्ञापन सौपा गया । अलका ने कहा कि हमारे महिलाओ, बहनों के साथ ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को जल्द से जल्द दूर की जाए। हमारी मांग पूरी नही होने पर 6 जुलाई 2021 से धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुनगाशेर में स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 20 गांव आते है लेकिन ना हि वहां डॉक्टर है और ना ही स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी जिसकी सुविधाएं हेतु ग्रामवासी लंबे अरसे से मांग कर रहे है। जिसकी समस्याओं की सुनवाई आज तक नहीं हो पाईं है । ग्राम वासियों ने इसकी जानकारी वर्तमान विधायक को भी समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया था इस अवसर पर अलका चन्द्राकर , नरेश चन्द्राकर प्रेम साहू हरमीत बग्गा भावेश पुरोहित देवेंद्र साहू तुलसी यादव उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *