नई दिल्ली : ऐसे समय में जब पंजाब में विधानसभा चुनावों को मात्र 1 साल बचा हुआ है।कांग्रेस के गुटीय झगड़े बढ़ते ही चले जा रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही रस्साकशी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हालत यह हो गई है कि इन दोनों के बीच के विवाद को निपटाने में कांग्रेस आलाकमान को सीधे दखल देनी पड़ रही है। इसी सिलसिले में आज नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी से भेंट की। सिद्धू से भेंट करने के बाद प्रियंका की कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से भेंट करने की चर्चा चल रही है। यह पहल निसंदेह पंजाब को लेकर ही होती दिखाई दे रही है।
- ← आम जनता पर महंगाई की मार! अमूल ने प्रति लीटर दूध पर बढ़ाए दाम, कल से लागू होंगी नई कीमतें
- नाबालिग बेटियों ने पिता को टंगिया से वार कर मार डाला, शराब पीकर करता था मारपीट, पत्नी को मारने के लिए टंगिया उठाया तो नाबालिग बहनों ने उठाया खौफनाक कदम →