- 1170 हितग्राहियों को प्रदान की गई 67 लाख से अधिक की सहायता राशि
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : श्रम विभाग अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा संचालित भगिनी प्रसूति सहायता योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 1170 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। प्रसूति सहायता योजना के तहत पंजीकृत महिला श्रमिकों को प्रथम दो सन्तान के प्रसव पर दस हजार रुपए प्रति प्रसव सहायता देने का प्रावधान है। जिनमें छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के तहत 249 हितग्राहियों को 17 लाख 40 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के तहत 300 हितग्राही महिलाओं को 30 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से प्रदाय किया गया।
621 छात्रों का प्रदाय की गई छात्रवृत्ति सहायता
जिले के छात्रों को उनकी पढ़ाई के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए श्रम विभाग जिला सुुकमा द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत 358 छात्रों को पाँच लाख 95 हजार 500 रुपए, 28 मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत ग्यारह लाख 74 हजार की राशि, तकनीकि शिक्षा सहायता योजना के तहत 7 छात्रों को 85 हजार 500 रुपए एवं असंगठित कर्मकार एवं राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत 228 छात्र-छात्राओं को एक लाख 45 हजार 450 रुपए की छात्रवृत्ति सहायता योजना प्रदान की गई है।