- महापौर आयुक्त समेत स्वास्थ्य प्रभारी ने प्री मानसून नाला सफाई का लिया जायजा
- अब तक नालों की 95 प्रतिशत हो चुकी सफाई-महापौर
आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ नगर निगम में पोकलेन बन कर आने के बाद पुनः युद्धस्तर में नालों की सफाई आरम्भ हो गई,वैसे तो सफाई गैंग अनवरत अपने कार्यो में लगे हुए है। बरसात के पहले प्री मानसून के तहत नगर निगम द्वारा शहर के सभी बड़े एवं छोटे नालों की सफाई कराई जा रही है जिससे कि शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो,जिसमे मेन पावर के साथ पोकलेन लगाकर हर नाले को सफाई कराई जा रही है। इसी के मद्देनजर सुबह से ही नगर निगम की महापौर जानकी अमृत काट्जू,निगम आयुक्त एस जयवर्धन एम आई सी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल के साथ निरीक्षण करने निकले।
विगत दिनों पोकलेन ख़राब हो गई थी अब वह बन कर आ गई साथ ही एक बड़ी पोकलेन जिंदल प्लांट से भी मंगाई गई है जिससे बचे हुए बड़े नालों की भी जल्द सफाई हो जाएगी।महापौर ,आयुक्त एवम स्वास्थ्य प्रभारी ने निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ इंदिरानगर नाला,लक्ष्मीपुर,चिरंजीवदास नंगर,मोदीनगर के नाला सफाई का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को कारगर उपाय कर जल्द से जल्द सफाई कराने निर्देशित किया।बोईरदादर से नाला सफाई आरम्भ की गई थी जो अब तक 95 प्रतिशत हो चुकी,कुछ स्थानों में लगातार सफाई जारी है,निगम आयुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी को तीव्र गति से सफाई कार्य करने निर्देशित किया है,निरीक्षण दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जी ईश्वर राव,सहा स्वास्थ्य अधिकारी भुपेश सिंग,स्वच्छ्ता निरीक्षक राजू पांडेय उपस्थित रहे।
महापौर जानकी काट्ज ने बताया कि नगर निगम एवम एम आई सी सदस्यों की टीम के द्वारा सभी क्षेत्रो का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है जलभराव की स्थिति से निपटने प्री मानसून नाला सफाई मेनपॉवर और सर्वसंसाधन से प्रतिदिन कराई जा रही है।अभी तक लगभग 95 प्रतिशत नालों की सफाई हो चुकी है,कुछ स्थानों में बड़े मशीन से सफाई की आवश्यकता है जिसे 2 पोकलेन द्वारा कराया जा रहा है।इस वर्ष जलभराव का संकट नहीं हो ऐसा हमारा प्रयास है।मानसून का आगमन भी हो चुका है ऐसे परिस्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम और सफाई कर्मियों को कार्य मे गति लाने निर्देश दिया गया है।
स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि प्री मानसून नाला सफाई का आगाज लगभग 20 25 दिनों पहले ही आरम्भ किया गया है,जिसमे स्टेडियम के पीछे खेतपारा,नवापारा क्षेत्र,हेमुकलानी चौक से चक्रपथ नाला,जेबा फार्म हाउस सिद्धिविनायक गली नाला,चंद्रनगर नाला, पैठु डबरी,इंदिरानगर,मधुबन पारा,मरीन ड्राइव के क्षेत्र,सिंधी कालोनी हेमू कालानी चौक नाला,शिवा टाकीज के बगल नाला,जोशी गली,स्टेडियम से गुलमोहर कालोनी नाला,गायत्री मंदिर पीछे नाला,पंजरी प्लांट,सरला विला,डिग्री कालेज,इंडियन स्कूल,बॉउलीकुआँ,बोईरदादर मालीपारा आदि स्थल का निरीक्षण कर एक एक करके नालों की सफाई की जा रही है,निगम की 1 पोकलेन और जिंदल से 1 मंगाई हुई 1 पोकलेन में सभी बड़े नालों की सफाई कराई जा रही है जिसका लगातार महापौर जी के साथ हम स्थल में जाकर ब्यवस्था और सफाई करा रहे है।जलभराव क्षेत्र को प्रमुखता से सफाई कराया जा रहा है।