प्रांतीय वॉच

माँ के निधन बाद पुत्र को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रु 

Share this
प्रकाश नाग/केशकाल : भारतीय स्टेट बैंक की शाखा केशकाल में शुक्रवार को शाखा प्रबंधक द्वारा 12 वर्षीय बालक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए का चैक प्रदान किया गया है। शाखा प्रबंधक अंकित किशोर ने बताया कि उक्त बालक की मां ने हमारी शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपए का बीमा करवाया था, महिला का निधन होने के कारण आज उसके बेटे को बीमा की राशि चैक के रूप में प्रदान की गई है।
 जानिए क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
आपको बता दें कि यह एक साल की जीवन बीमा योजना है। इस योजना को करीब छह साल पहले लॉन्च किया गया था। इस योजना में बीमित व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये की राशि मिलती है। ग्राम रंधना निवासी महिला लक्ष्मी शोरी ने केशकाल स्टेट बैंक में यह बीमा करवाया था। किसी बीमारी से ग्रसित होने के कारण उपचार के दौरान कुछ दिनों पहले उनका निधन हो गया था। चूंकि उन्होंने नॉमिनी के रूप में अपने 12 वर्षीय बेटे होरीलाल शोरी को रखा था इसलिए शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अंकित किशोर तथा लेखाधिकारी रामकुमार शुक्ला के हाथों उक्त बालक होरीलाल शोरी व उनके परिजनों को बुलाकर दो लाख रुपए का चैक प्रदान किया गया है। साथ ही बालक के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई।
 बचत बैंक खाताधारक उठा सकते हैं लाभ- शाखा प्रबंधक
जानकारी देते हुए केशकाल स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अंकित किशोर ने बताया कि केशकाल नगरवासी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। यदि बैंक में आपका खाता नहीं है, तो आप जल्द से जल्द खुलवा लीजिए। क्‍योंकि बैंक बीमा कंपनियों के साथ मिलकर खाताधारकों को एक ऐसी शील्‍ड मुहैया करा रहे हैं, जो कोरोना महामारी में फाइनेंशियल मदद दे सकती है। केंद्र सरकार की सस्ते प्रीमियम वाली जीवन बीमा स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति में आपको 2 लाख रुपए का बीमा कवच मिल सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए स्टेट बैंक में आपका बचत खाता होना अनिवार्य है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *