क्राइम वॉच

एसडीओपी रश्मित कौर चावला ने कि कार्यवाई-खंडहर नुमा मकान से लगभग एक करोड़ का गांजा किया जप्त

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुरl बिलासपुर एसपी के निर्देश पर एसडीओपी श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को उच्च अधिकारियों से निर्देश मिला था lकि स्विफ्ट कार जिसमें स्काई हॉस्पिटल लिखा थाl उसमें गांजा की तस्करी की जा रही हैl वहीं देर रात को देवरी खमरिया में एक स्विफ्ट कार सीजी 11एम 1778 को जब रोका गया तब वाहन ने बिलासपुर मोपका निवासी हरीश साहू पिता संतराम साहू 41 वर्ष को गिरफ्तार किया और उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तब आज सुबह तखतपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ग्राम खपरी के खण्डहर नुमा मे मकान जिसे 2 वर्ष पहले लिया थाl उस मकान में लगभग एक करोड़ का गांजा रखा हुआ थाl पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा जप्त कर लिया हैl आरोपी स्विफ्ट कार में घूमता था और कार में स्काई हॉस्पिटल बिलासपुर इमरजेंसी कोविड-19 सेवा लेकर घूमता था और गांजे की तस्करी करता थाl पुलिस ने बताया कि मोपका के इसके घर में होम्योपैथी चिकित्सा का बोर्ड लगा हुआ हैl

पुलिस को केस बड़ी सफलता मिलने के बाद उच्च अधिकारियों ने बधाई दी हैl आरोपी को कल अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद देवरी खमरिया के पास से ही उठा दिया था और जब उसे कड़ाई के साथ पूछताछ की तब उसने खंडहर नुमा खुद के मकान के पास ले गया जहां लगभग एक करोड़ का गांजा रखा हुआ थाl पुलिस लिखा पढ़ी कर आगे की कार्रवाई कर रही हैl एसडीओपी श्रीमती रश्मीत कौर चावला और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और यह गांजा कहां से लाता था और कहां का पता था इसकी भी जानकारी ली जा रही हैl

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *