- शिक्षाविद डॉ. आर. एस. यादव का नैतिक शिक्षा पर ऑनलाइन मार्गदर्शन
अक्कू रिजवी/कांकेर : पैराडाइज स्कूल द्वारा विगत 1 मई से चल रहे प्रसंसनीय एवं अनुकर्णीय निशुल्क ऑनलाइन समर क्लास का ऑनलाइन समापन कार्यक्रम में छात्र, पालक, शिक्षक एवं विशेष अतिथि डॉ आर. एस. यादव लखनऊ से उपस्थित होकर बच्चों की समग्र शिक्षा एवं बच्चों की नैतिक शिक्षा आवश्यकता पर विस्तार से बताया. पैराडाइज स्कूल अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन में भी विशेष मोरल एवं नेचर केयर की क्लास आयोजित करता है इस निशुल्क ऑनलाइन कक्षा में विभिन्न स्कूलों के लगभग 300 बच्चों ने विभिन्न ऑनलाइन प्रशिक्षण में भाग लिया. योग ध्यान एरोबिक एवं मार्शल आर्ट की कक्षा में अंकित नागे, श्रद्धा नागे, खिलेंद्रजित ध्रुव, ऑनलाइन संगीत की कक्षा में दिव्यांश, मन्नत तिवारी, हर्षिता ठक्कर, काव्या ठक्कर, ऑनलाइन नेचर केयर मैम खुशबू देवांगन, लुमांशी देवांगन, परिधि सोनी, दिव्यांश यादव, पल्लवी कोर्राम, ऑनलाइन स्पोकन इंग्लिश में अंकित नागे, अरना श्रीवास्तव, भौमिक साहू, अरना पाठक, ऑनलाइन डांस क्लास में भव्या, दृष्टि, पुष्कर, अरना, ऑनलाइन आर्ट एंड क्राफ्ट में पुष्कर विश्वकर्मा, अनुभव कोर्राम, खिलेंद्र जीत सिन्हा, अनामिका चंद्रवंशी, योगिता निषाद आदि बच्चों ने विशेष तौर से भाग लिया. इस समर ऑनलाइन क्लास सफलता पूर्वक संचालित करने में शिक्षक मनीष सिन्हा, नीरज वट्टी, प्रीती झा, कमलेश चंदेल, हिमायानी रजक, जया मिश्रा, शिल्पा चटर्जी, सोनम शांडिल्य, गौरव टांडिया का योगदान रहा. यह निशुल्क ऑनलाइन समर क्लास प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक का विशेष मार्ग दर्शन में सफलता पूर्वक संचालित हुआ.

