तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : ग्राम छीपा में सरपंच ओमप्रकाष लिल्हारे के प्रयास से टीकाकरण किया जा रहा है। अभियान चलाकर टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। षिविर में 96 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर अभियान का हिस्सा बनें। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पंच व मितानिों के साथ मिलकर काम किया। सरपंच ओमप्रकाष लिल्हारे ने बताया कि गांव में दो बार कोविड-19 वैक्सीन व 4 बार कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। भविश्य में इसी तरह का प्रयास जारी रहेगा।
छीपा के सरपंच अभियान चलाकर कर रहे टीकाकरण के लिए जागरूक
