तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : बुधवार सुबह बारिष से मौसम खुषनुमा हो गया। मौसम विभाग ने 10 जून को अच्छी बारिष के संकेत दिए थे। सुबह बारिष होनें के बाद षहर पूरी तरह से बादल से ढ़क गया। मां बम्लेष्वरी पहाड़ से नजारा ऐसे दिखा जैसे बादल नीचे उतर आया हो।
मानों बादल नीचे उतर आया हो…बारिश के बाद सुबह ऐसा दिखा पहाड़ से नजारा
