प्रांतीय वॉच

जल जीवन मिशन के कार्यों को आपसी समन्वय से पूर्ण करें: कलेक्टर

सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से समय सीमा में पूर्ण करें। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी तरह की ढिलाई न हो। कार्य में प्रगति लाएॅ और शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य हासिल करें। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यों का निरीक्षण करें और पूर्ण कार्यों का फोटोग्राफ्स और सफलता की कहानी प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रस्तावित सोलर आधारित मिनी नल जल योजनाओं में सोलर पम्प स्थापना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले के अंतर्गत स्कूल, अंागनबाड़ी, आश्रम शाला एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वाटर के संबंध में जानकारी ली। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले के अंतर्गत 787 शाला, 126 आंगनबाड़ी केन्द्र, 22 आश्रम शाला और 195 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वाटर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के.टीकम, महिला एंव बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिकीर्तन राठौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु लक्ष्य के अनुरूप कोरोना जाॅच करें: कलेक्टर

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप कोरोना जांच करें। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने जिले में प्रतिदिन किए जा रहे कोरोना जांच की जानकारी ली तथा शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप कोरोना जांच नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने जिले में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के शेष बचे व्यक्तियों का टीकाकरण शिविर लगाकर अथवा मोबाईल मेडिकल यूनिट भेजकर शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जनजागरूकता गतिविधियों का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने जिला कोविड-19 हाॅस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की स्थिति, दवाईयों की उपलब्धता आदि की भी जानकारी ली। बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जे.पी. मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस. के सोनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *