प्रांतीय वॉच

कोरोना पर भारी आस्था महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए वट वृक्ष की परिक्रमा

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मुख्यालय मैनपुर सहित अंचलो मे सुहागिनो ने अपने पति की दीर्घायु की मंगल कामना को लेकर आज बुधवार को वट सावित्री का व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की। नगर समेत ग्रामीण इलाकों में सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री का व्रत मनाया गया। गर्मी उमस के बावजूद व्रती महिलाओं ने मास्क का उपयोग कर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करते हुए वट यानि बरगद के वृक्ष की पूजा कर अखंड सुहाग की कामना की व सोशल डिस्टेसिंग अपनाकर महिलाओं ने वट वृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना कच्चे धागे लपेट परिक्रमा कर किया गया। नगर के पुरोहित पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि वट सावित्री का पर्व हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है इस दिन परंपरा अनुसार सुहागिनें स्त्री पुराने वट (बरगद) वृक्ष की पूजा कर उसे पीले धागे से बांधकर उसका फेरा लगाती हैं पुराणों के अनुसार वट सावित्री के ही दिन सती ने यमराज से अपने पति के प्राण बचाकर लाए थे। आज व्रती महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर कच्चा सूत, सिन्दुर, बरगद फल, प्रसाद थाली मे सजाकर वट वृक्ष के नीचे पहंुची और विधि विधान से पूजा अर्चना कर व्रत खोला इसी मान्यता के अनुसार महिलाएं अपने पति व अपने परिवार की मंगल कामना को लेकर वट सावित्री का व्रत रखती है। वहीं वट सावित्री पर्व के चलते महिलाओं ने हल्दी चावल का लेप लगाकर कच्चे धागे को गले मे रक्षा सूत्र के रूप मे धारण किया एवं भगवान वट वृक्ष की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया गया। नगर के दुर्गा मंदिर परिसर, जाड़ापदर, हरदीभाठा, जिड़ार, इंदागांव, तौरेंगा सहित अंचलो में आज वट सावित्री पर्व पर महिलाओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना परिक्रमा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *