प्रांतीय वॉच

थाना इंदागाव मे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 211 वीं बटालियन द्वारा पौधा रोपण 700 पौधे लगाये गये

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर: मैनपुर विकासखंड के थाना इंदागाव में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ 211 वीं बटालियन के कमांण्डेंट संजीब रंजन के निर्देशानुसार सीआरपीएफ जवानों ने पर्यावरण के रक्षा हेतु जागरुकता का संदेश देते हुए पौधा रोपण किया गया। पौधा रोपण कार्यक्रम में थाना इंदागांव के पुलिस बल एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता गण शिक्षा विभाग के शिक्षक गण एवं स्कूल स्टाॅफ के द्वारा थाना परिसर सहित मैदान में 700 औषधीयुक्त व फलदार पौधो का रोपण किया गया। इस दौरान सहायक कमाडेंट संजय कुमार ने कहा वर्तमान समय में देश में कोरोना वायरस से हुई मृत्यु का बड़ा कारण ऑक्सीजन की कमी को माना गया जिससे पूरा देश हिल गया था ऐसी आपदाओं से बचने के लिए एवं भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए देश के सभी नागरिकों को पर्यावरण सरंक्षण की ओर पौधा लगाना चाहिए। इस विशाल पौधारोपण कार्यक्रम में उपनिरीक्षक जीडी श्यामलाल, जीडी अजीत सिंह, स.उ.नि. हेमलाल साहु, इंदागाव थाना प्रभारी रामाधर मरकाम, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी चन्द्रवली ध्रुव, इंदागाव सरपंच राजमन नेताम, खोखमा सरपंच रामप्रसाद नेताम, शाला विकास समिति अध्यक्ष अमरसिंह यादव, राधेश्याम यादव, रूपेष मसीह, इंदागाव ग्राम संगठन श्रीमती पुजा, श्रीमती ललिता यादव, अध्यक्ष श्रीमती सरिता साहु, श्रीमती सुमित्रा सदस्य, आगनबाडी कार्यकर्ता सुधारानी मसीह, मितानिनें वं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल व सिविल पुलिस के सभी सदस्यों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *