संतोष ठाकुर/तखतपुरl वट सावित्री व्रत आज सुहागिन महिलाओं ने मनाया। बरगद और पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना कर अखंड सुहाग की कामना किये।वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ माह की अमावस्या को मनाया जाता है। परम्परा व संस्कृति की मान्यताओं के अनुरूप इस दिन वट सावित्री व्रत रखते हुए सुहागिनें पति के दीर्घायु होने की कामना किये।वट सावित्री व्रत के दिन वट पीपल वृक्ष की परिक्रमा कर सुहागिनों ने कच्चा धागा बाँधकर पूजा अर्चना किये। वृक्ष के चक्कर लगाकर सुहागिने हल्दी, दही व सिंदूर चढ़ाकर पूजा-अर्चना करती हैं एवं हवन करती हैं। सोलह श्रृंगार किये, महिलाओं ने बरगद के वृक्ष के पास पूजा-अर्चना कर पति की दीर्घायु की कामना किया गया। इस बार व्रत करने वाली सुहागिनों ने अपनी अपनी जानकारी के आधार पर नौ या दस जून दोनों में से एकदिन उपवास रहते हुए पूजा किये।कुछ क्षेत्रों में आज पूजा किया गया तो कुछ जगहों कल व्रत रखेंगी।इस अवसर पर श्रीमती शशि श्रीवास ,शारदा श्रीवास ,गायत्री श्रीवास ,मीना शर्मा ,साधना श्रीवास ,जयंती श्रीवास, पूजा श्रीवास, सविता पाली ,इंदिरा श्रीवास आदि उपस्थित थे l
वट सावित्री व्रत रख, सुहागिनें पति के दीर्घायु होने की कामना
