चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा) । एन.एस.यू.आई के प्रदेश सचिव एवं युवा कांग्रेसी नेता राहुल भाई पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चिरमिरी में शासकीय सिटी पैथोलॉजी- डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने के लिए आभार जताया है। उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री पटेल ने बताया कि इस सेंटर में ब्लड, यूरिन के अलावा मलेरिया, टाइफाइड, टीबी, एक्सरे, सोनोग्राफी, सिटी स्कैन, एमआरआई को मिलाकर कुल 425 जाँच एक साथ करवाई जा सकेगी । जाँच रिपोर्ट 12 घंटे के भीतर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल में भेज दी जाएगी । इससे चिरमिरी वासियों को बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। जिससे प्राइवेट लैब में जो फीस ली जाती है उसका 50% राशि आम लोगों को सेंटरों में जाँच के लिए देना होगा। युवा नेता राहुल भाई पटेल ने चिरिमिरी में सिटी पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर खोंलने के लिए छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव, विधायक विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल के प्रति भी आभार जताया है।
शासकीय सिटी पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर खोंलने की घोषणा पर राहुल ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
