- अज्ञात मृतिका के शव को कंधा देने आगे आई कोतवाली पुलिस, नियमानुसार किया गया अंतिम संस्कार
किरीट ठक्कर/गरियाबंद । सड़क दुर्घटना में मृत एक अज्ञात महिला के अंतिम संस्कार को लेकर सीटी कोतवाली पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 7 जून शाम के करीब दर्रीपारा शिशु मंदिर स्कूल के करीब , एक अज्ञात मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला दुर्घटनाग्रस्त हो गई , मैनपुर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 23 -0265 से टकराकर उक्त महिला दुर्घटनाग्रस्त हुई , जिसे 108 के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया जा रहा था , जहां अस्पताल पहुंचते पहुंचते उक्त महिला की सांसें थम गई। उक्त घटना की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में करने पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही किया गया तथा आसपास के क्षेत्रों में उक्त महिला के वारिसनों का पता तलाश किया गया किन्तु परिजनों का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद सिटी कोतवाली गरियाबंद के थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में प्र०आर० कुबेर बंजारे, आर० परमेश्वर नेताम, रविशंकर सोनवानी म०आर० श्रद्धा खूंटे, तथा चौकी नवागढ़ से सउनि थनवार ध्रुव, आर० पुष्पेंद्र मयंक, ग्राम दर्रीपारा से समाजसेवी कमलेश बघेल, शंकर ध्रुव, सुखचंद बघेल, मो. सफीक खान द्वारा उक्त अज्ञात महिला को कंधा देकर पूरे रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।