पुलस्त शर्मा/मैनपुर : पर्यावरण सन्तुलन का संकल्प ले कर डी ए व्ही मूख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मूँगझर व देहरगुड़ा के छात्रों ने घरों में लगाया पौधा 477 में से 100 छात्र मुंगझर एवं 366 छात्र में से 60 छात्र देहरगुड़ा में से पहले ही दिन दोनों स्कूल के लगभग 160 छात्रों ने लगाए पौधे, 15 जून तक चलेगा पौधा रोपण। डी ए व्ही मूख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मूँगझर ने आज वर्चुवल माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया पर इस आयोजन की खास बात यह रही की आयोजन के दरम्यान प्रिंसिपल सुमिता सिंह ने पारिस्थितिक तंत्र पुनर्बहाली को लेकर छात्रों व पालकों जागरूक करने की पहल किया, बताया कि पर्यावरण सुरक्षित नही होने के कारण ही,कोरोना जैसे महामारी में प्राकृतिक ऑक्सीजन को खरीदने की नोबत आ पड़ी। पृथ्वी को अच्छी अवस्था मे लाने की इस मुहिम में प्रिंसीपल ने प्रत्येक छात्रों को अपने घर आंगन में एक- एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया। सूबह 10 से 12 बजे तक चले वर्चुव्ल मीटिंग के बाद शाम 6बजे तक 160 छात्रों ने अपने आंगन में पौधा लगाकर फोटो भेजा। आज 8 जून तक लगभग 200 से भी अधिक छात्रों ने पौधे लगा लिया है, आयोजन प्रभारी पी. जायसवाल ने बताया कि यह वृक्षारोपण पखवाड़ा आयोजन 16 जून तक चलेगा। संस्था में 477 मुंगझर व 366 देहरगुड़ा में छात्र है, उम्मीद है कि इस अवधि तक सभी छात्र एक -एक पौधा लगा लेंगे।सभी को अपने जन्मदिन के अवसर पर भी एक एक पौधा लगाने कहा गया है।जायसवाल सर व नीरज साहू सर ने बताया कि केवल लगाने के लिए नही उसके रख रखाव व प्रत्येक 15 दिवस में पौधों की रिपोर्ट भी संस्था को भेजने कहा गया है । यह ब्यवहारिक एव आंतरिक मूल्यांकन के तहत उनके प्रोग्रेस रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा संस्था सभी छात्रों को इसके लिए ई प्रमाण पत्र भी देगी।
डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर एवं देहरगुड़ा में मनाया गया पर्यावरण दिवस
