प्रांतीय वॉच

मनीष पांडे के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर बीएसपी प्रबंधक के खिलाफ आवाज बुलंद किए दूषित पानी के लिए

Share this

तापस सन्याल/भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा चलाए जा रहे मिशन शुद्ध जल के तहत आज सेंट्रल एवेन्यू में हजारों की संख्या में लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर बीएसपी प्रबंधन और सोए हुए जनप्रतिनिधि के प्रति अपना विरोध जताया। टाउनशिप के घरों में मटमैले पानी की आपूर्ति को लेकर लगभग 2 हजार लोगों ने सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 8 तक मानव श्रृंखला बनाकर अपना आक्रोश जताया और चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कोरोना के बाद भिलाई में अन्य गंदे पानी जनित बीमारियों का प्रकोप फैल सकता है। इस दौरान सभी लोगों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया।

श्रीराम जन्मोत्सव समिति के आव्हान पर भिलाई सेंट्रल एवेन्यू में समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में यह मानव श्रृंखला बनाई गई। श्री पाण्डेय ने इस दौरान सभी भिलाईवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शुद्ध जल हम सभी का अधिकार है और हम सभी अपने अधिकार के लिए जमीन की लड़ाई लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तो लोगों को कोरोना से थोड़ी राहत मिलने लगी थी लेकिन बीएसपी प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों की नाकामी की वजह से अब भिलाईवासियों पर अन्य बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि पूरा भिलाई पिछले दो महीने से मटमैला पानी पीने को मजबूर है। लोगों में इस मटमैले पानी को लेकर भय का माहौल बन चुका है लेकिन इसके बावजूद न तो जनप्रतिनिधि और न ही बीएसपी प्रबंधन इस विषय को लेकर गंभीर है। जनप्रतिनिधि फोटो खींचाकर जनता से वादे कर रहे हैं और प्रबंधन केवल आश्वासन दे रहा है पर इस समस्या के समाधान के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये।  अब लोगों में इस मटमैले पानी के चलते टायफायड, डायरिया और पीलिया जैसी घातक बीमारी की चपेट में आ रहे है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *