- मुख्यमंत्री से बात कर गीता हुई गदगद
- मुख्यमंत्री ने गीता की हौसले की तारीफ की, कहा जरूरत मंद लोगों के साथ सरकार खड़ी है
किरीट ठक्कर/गरियाबंद । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम वीसी के माध्यम से जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम छिदौली के कमार पारा में रहने वाली 12 वर्षीय दिव्यांग बालिका कुमारी गीता नागेश से बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मुझे गीता के बारे में पता चला तो वो स्वयं भावुक हो उठे ,और उन्हें तत्काल उनकी इच्छा के अनुरूप बैटरी चलित मोटराइज्ड सायकिल उनके घर में पहुंचाकर देने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा गीता के घर जाकर मोटराइज्ड सायकल प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने गीता से बात करते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में भी रास्ता निकाल लेना बड़ी बात है। उसके हौसले की तारीफ करते हुये मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि ऐसे जरुरत मंद बेटी के साथ सरकार खड़ी है। बातचीत के दौरान गीता ने मुख्यमंत्री को गांव आने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री ने स्कूल के बारे में जानकारी ली तो गीता ने कहा की अब वो इसी ट्रायसिकल से स्कूल जाएगी।


मौके पर मौजूद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने जानकारी दी कि अब उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन मई माह से मिलना प्रारंभ हो गया है। बच्ची के कृत्रिम पैर के लिए नाप लिया गया है, एक सप्ताह में वह कृत्रिम पैर के सहारे चलने लगेगी।
गीता ने कहा कि अब वो बहुत खुश है और स्कुल खुलने का इंतजार कर रही है। अब वो मोटराइज्ड सायकल से ही स्कूल जाएगी।
पैरों में गिलास लगाकर चलती थी गीता
विदित हो कि गीता के दोनों पैरों में पंजा नही होने के कारण वो गिलास लगाकर चलती थी। जिससे असहनीय दर्द होता था। इस अवसर पर आदिवासी विकास परियोजना के अध्यक्ष संजय नेताम, जनपद छुरा अध्यक्ष तोकेशरी मांझी, उपाध्यक्ष मिश्रा, एसडीएम अंकिता सोम, जनपद सीईओ रुचि शर्मा,समाज कल्याण विभाग के उप संचालक देवांगन, सीएमएचओ डा नवरत्न मौजूद थे।