- राज्य के जिला दन्तेवाडा, बीजापुर, सुकमा जगदलपुर में कुल 19 मोटर सायकलों की चोरी की घटना को दिया अंजाम।
- लॉक डाउन में पेपर नहीं बनने का बहाना बनाकर ग्राहकों को करते थे। मोटर सायकलों की बिक्री
संदीप दीक्षित/बचेली : घटना में अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यु. उदय किरण,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल से मिले निर्देश के अनुरूप मोटर सायकल चोर गिरोह की पतासाजी हेतु सुचना तंत्र को सक्रिय किया गया था एवं मुखबिर तैनात कर मोटर सायकल बेचने की सुचना मिलने पर थाना को सूचित करने निर्देशित किया गया था। इस बीच पता चला की क्षेत्र का मोटर सायकल चोरी का सक्रिय चोर (अपचारी बालक ) माननीय न्यायालय से पैरोल पर छूटने के बाद से पुनः सक्रीय हुआ है,। सुभाष नगर में हुई मोटर सायकल चोरी के घटनास्थल के पास देखा गया जिससे उक्त अपचारी बालक पर
लगातार नजर रखी जा रही थी। जिसकी भनक अपचारी बालक को लगने पर वह जगदलपुर चला गया था। इसी बीच स्थानीय मुखबिर से सुचना मिला की देवा बघेल और मोंटी कुमार नाग चोरी की मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। जिसकी सुचना मिलते ही तत्काल थाना बचेली की टीम सिविल में दबिश दी घडी चौक पास देवा बघेल और मोंटी कुमार नाग चोरी की मोटर सायकल को मुखबिर को बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया । देवा बघेल और मोंटी कुमार नाग से मोटर सायकल चोरी के सम्बन्ध में पुछताछ करने पर प्रारम्भ में जानकारी नहीं होना बताये कड़ाई से पुछताछ करने पर अपचारी बालक द्वारा मोटर सायकल चोरी कर बेचने के लिए देने पर ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किये एवं 2 से 3 मोटर सायकल बिक्री करना बताये । तत्काल थाना बचेली की एक टीम उप निरीक्षक राजीव नाहर के हमराह अपचारी बालक के पता तलाश हेतु जगदलपुर रवाना किया गया । अपचारी बालक को थाने लाकर देवा बघेल और मोंटी कुमार नाग से मोटर सायकल चोरी के सम्बन्ध में पुछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया की जिला दन्तेवाडा- के किरन्दुल से 4, बचेली से 4, दन्तेवाडा से 2, बीजापुर से 2, सुकमा से 3 जगदलपुर से 4 कुल 19 मोटर सायकलों की चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये जिसे देवा बघेल, मोंटी कुमार नाग, समीर खान, साजन सिन्हा, सागर उर्फ सत्यप्रकाश सिन्हा, बिक्री हेतु सुकमा, बीजापुर, नकुलनार, ओडीसा में ग्राहकों को लाकडाउन में पेपर नहीं बनने लाकडाउन के बाद गाडी के कागजात देने का बहाना बनाकर मोटर सायकलों की बिक्री किये थे । मोटर सायकल को बरामद करने हेतु श्रीमान देवांश सिंह राठौर एसडीओपी किरन्दुल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बचेली अमित पाटले, उप निरीक्षक राजीव नाहर, उपनिरीक्षक केशव ठाकुर व सउनि के. सीमा चलम के नेतृत्व में अलग – अलग टीम बना सुकमा, बीजापुर, नकुलनार, ओडीसा भेजकर कुल 15 नग मोटर सायकल जुमला कीमती 6 लाख रूपये का बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा 2 मोटर सायकल को ग्राहक की तलास में मोटर सायकल मालिक को ही बेचने की कोशिश किये जो वाहन स्वामी द्वारा मोटर सायकल को पहचान लेने पर उन्हें वापस कर दिए अन्य 2 मोटर सायकल को चैन टूटने व पेट्रोल ख़त्म होने से रास्ते में छोड़ कर भाग गए थे जो बरामद नहीं हो पाया है। अपचारी बालक पूर्व में भी थाना बचेली के मोटर सायकल चोरी करने पर गिरफ्तार किया गया था जो अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल किया गया था जंहा से अपचारी बालक भाग निकला था वहां भागते समय भी मोटर सायकल चोरी कर भागा था ।
चोरी की मोटर सायकल को बरामद करने में श्रीमान देवांश सिंह राठौर एसडीओपी किरन्दुल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बचेली अमित पाटले, उप निरीक्षक राजीव नाहर, उपनिरीक्षक केशव ठाकुर, सउनि के. सीमा चलम आरक्षक हीरा रात्रे, डमरूधर कश्यप, यशवंत ध्रुव, खेम लाल रावटे, अजीत पैकरा सहायक आरक्षक धरम देव सेठिया की सराहनीय भूमिका रही।
वाहन चोरों के नाम
1. अपचारी बालक
2. देवा बघेल पिता श्री बलराम बघेल उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 17 मुंडरा कैंप बचेली. थाना
बचेली, जिला दंतेवाड़ा (छ0ग0)
3. समीर खान पिता वहाब खान उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 लेवर हाटमेंट बचेती, थाना
बचेली, जिला दंतेवाड़ा (छ0ग0)
4. साजन सिन्हा पिता श्री शंकर सिन्हा उम्र 17 वर्ष निवासी मैलावाड़ा, कलारपारा, थाना कुआकोंडा,
जिला दंतेवाड़ा (छ0ग0)
5. सागर उर्फ सत्यप्रकाश सिन्हा पिता श्री शंकर सिन्हा उम्र 17 वर्ष निवासी मैलावाड़ा, कलारपारा,
थाना कुआकोंडा, जिला दंतेवाड़ा (छ0ग0)
6. मोंटी कुमार नाग पिता बलीराम नाग उम्र 20 वर्ष निवासी हितावर, माहरापारा, थाना कुआकोंडा,
जिला दंतेवाड़ा (छ0ग0)