तापस सन्याल/भिलाई-3 : मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप विगत 04-05 वर्षों से अनुकम्पा नियुक्ति के बाट जोहते मृतक परिवार हताशा एवं आर्थिक तंगी से जीवन यापन करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति के आश छोड़ चुके थे। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा उक्त बातों को गंभीरता से लेते हुए दस प्रतिशत की सीमा को समाप्त कर सभी विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति किये जाने का रास्ता 31 मई 2022 तक सुलभ कर दिये हैं। फलस्वरूप नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा में अनुकम्पा नियुक्ति के 10 प्रकरण लंबित था। आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर द्वारा बड़ी गंभीरता से लेते हुए अनुकम्पा नियुक्ति किये जाने निर्देशित किये। नियमानुसार शासन द्वारा आदेश/निर्देशानुसार 05 कर्मचारियों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई जिसमें श्री पुरेन्द्र वर्मा को नि.श्रे.लि., चेतन देवांगत को सहा.रा.नि., बलराम को सहा.रा.नि., कु.सृष्टि चंद्राकर को सफाई दरोगा एवं सत्यजीत नायक को भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई। अनुकम्पा नियुक्ति महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले, आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर के द्वारा दी गई। छत्तीसगढ़ स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ की संयुक्त महामंत्री रामअवतार साहू एवं नगर पालिक निगम, भिलाई चरौदा के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रूपेन्द्र वर्मा, महासचिव राजू वर्मा, कार्यकारी सदस्य तारिणी वर्मा एवं हेमलाल देवांगन द्वारा मान.मुख्यमंत्री निवास भिलाई-03 में निज सचिव के.के.चंद्रवंशी के हाथों प्रतिकात्मक नियुक्ति पत्र देकर बधाई दिये और सभी कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
भिलाई-चरौदा में लंबित 10 को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, चेहरे पर आई मुस्कान
