प्रांतीय वॉच

285 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन मुख्यमंत्री करेंगे

Share this
  • -बीआईटी आडिटोरियम में 11 बजकर 45 मिनट को होगा कार्यक्रम
  • – 261 करोड़ रुपए के 30 कार्यों का भूमिपूजन एवं 24 करोड़ रुपए के 27 कार्यों का लोकार्पण
  • -https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO/ से कनेक्ट होकर देख सकते हैं कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

तापस सन्याल/दुर्ग : जिले में 285 करोड़ 87 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन मंगलवार 11:45 बजे बीआटी सभागार में करेंगे। इन कार्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल जैसे बुनियादी काम शामिल हैं। अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक विकास के इन कार्यों से निश्चित ही दुर्ग जिले में नागरिक सुविधाओं के एक नये दौर की शुरूआत होगी। इनमें 261 करोड़  9 लाख रुपए के 30 कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है। साथ ही 24 करोड़  78 लाख रुपए के 27 कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ भी मुख्यमंत्री हितग्राहियों को प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO/ से कनेक्ट होकर देखा जा सकता है। सड़कों के अहम काम होंगे- सबसे महत्वपूर्ण कार्य100 करोड़ रुपए की  लागत से अंडा से मिनीमाता चौक तक चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य होगा। इस रूट में इससे आवागमन सहज हो जाएगा। जामुल से नंदिनी-अहिवारा मार्ग भी 78 करोड़ रुपए की लागत से 21 किमी तक बनेगी। ननकट्टी-दनिया-बोरी-पुरदा-लिटिया मार्ग का 12 करोड़ की लागत से भूमिपूजन और इंजीनियरिंग पार्क से एकता नगर मुक्तिधाम  का 11 करोड़ रुपए की लागत से भूमिपूजन भी प्रमुख कार्यों में शामिल है। जलजीवन मिशन के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन- शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जलजीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन विस्तार का कार्य किया जाएगा जिससे गाँव के सभी लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा। साथ ही पूर्ण हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण भी किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *