- विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया
- पैराडाइज स्कूल के प्रचार्य ने पशुओं की देखरेख एवं प्राकृतिक संसाधनों की संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ लेते हुए पर्यावरण दिवस मनाया
अक्कू रिजवी/कांकेर : पैराडाइज स्कूल के प्रचार्य, शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा अपने घरों पर पौधारोपण , पशुओं की देखरेख एवं प्राकृतिक संसाधनों की संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ लेते हुए पर्यावरण दिवस मनाया गया पैराडाइज स्कूल में पर्यावरण की शिक्षा नेचर केयर की अतिरिक्त ऑनलाइन कक्षा द्वारा दी जाती है । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों को आयोजन किया किया गया जिसमें पर्यावरण को सुरक्षित एवं संवर्धित करते हुए चित्रों की ड्राइंग एवं पेंटिंग कार्यक्रम में अनिशा रावल, मुकुंद साहू, योगिता निषाद , कमल नारायण शोरी , प्रीति शोरी , श्रद्धा , अंकित नागे आदि बच्चों ने भाग लिया। पशु-पक्षियों की देखभाल करने की शपथ पुष्कर विश्वकर्मा , खिलेंद्रजीत सिन्हा द्वारा की गई । पौधा रोपण कार्यक्रम में दिव्यांशु निषाद , स्नेहा मण्डावी , आदित्य मरकाम , अंतरा झा , चेतन निर्मलकर , प्रीति शोरी , अंजली , अर्जुन पटेल , विभूति मण्डावी , वैभवी एवं वैष्णवी शुक्ला आदि बच्चों ने भाग लिया । प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा कार्यक्रम में काव्या, हर्षिता ठक्कर, शार्थक, मन्नत तिवारी, लिपि बोरकर, दामिनी ठाकुर आदि बच्चों ने भाग लिया। इस विस्तृत ऑनलाइन कार्यक्रम से मानव के अस्तित्व को बनाए रखने प्राणदायनि पर्यावरण को विकसित करने में हम अपना कितना योगदान दे सकते हैं की भावना परिलक्षित होती है। इस बहुमुल्य ऑनलाइन पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक , मैनेजर योगेश रजक , वरिष्ठ शिक्षक अभिषेक कुमार , करणा दुर्गा , प्रीति झा , रूबी खान , भावना सिंह , दीपांजलि गगोई , यांग सिंह डोमा , मेघा सेवा , शिल्पा चटर्जी , अवतार सिंह , तीर्थ साहू हिमायनी रजक , इतिश्री , मनीष सिन्हा आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।