- एपीजेड, कोरेक्स, गांजा और नशे की दवाइयों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल,
- नगर में कॉरेक्स का कारोबार जमकर हो रहा, युवा वर्ग आ रहा चपेट मे
संजय महिलांग/नवागढ़ । पुलिस के आंकड़े बता रहे हैं कि यदि अब नहीं संभले, तो नवागढ़ पूरी तरह से नशे की गर्त में जा सकता है। नवागढ़ में सबसे ज्यादा नशा एपीजेड, गांजा,दर्द और नींद की दवाइयों का हो रहा है, जबकि इस खेल में शामिल नशे के बड़े सौदागर अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। कॉरेक्स के नाम से जाना जाने वाला नशा इन दिनों तेजी से युवाओं में पकड़ बना रहा है। इन के खिलाफ जनता भी पुलिस को शिकायतें दे चुकी है, लेकिन बावजूद इसके अभी भी इन इलाकों में नशे का पदार्थ आज भी धड़ल्ले से बिक रहा है। खास यह है कि अब यह नशा दवाइयों की ओर शिफ्ट हो रहा है, जिस पर लगाम नहीं है।