देश दुनिया वॉच पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ लोकतंत्र रक्षा मंच ने पश्चिम बंगाल में घट रही हिंसक घटनाओं पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन :- डॉ राजेंद्र दुबे

Share this
* बंगाल में हो रही हिंसा बंद हो लोकतंत्र रक्षा मंच ने राष्ट्रपति से कठोर निर्णय लेने की मांग की है |        
(रायपुर ब्यूरो ) | छत्तीसगढ़ के नागरिकों की ओर से लोकतंत्र रक्षा मंच ने पश्चिम बंगाल में घट रही हिंसक घटनाओं पर चिंता जताई है | परम शांति धाम से स्वामी परमानंद जी , भारत सेवाश्रम संघ के सचिव स्वामी स्वरूपानंद जी , वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता  बिसराराम यादव , पूर्व सांसद नंदकुमार साय , जनजाति गौरव समाज के अध्यक्ष एम.डी ठाकुर , छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति के संरक्षक सुभाष राय , लोकतंत्र सुरक्षा मंच के संयोजक डॉ राजेंद्र दुबे व अन्य ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता पश्चिम बंगाल में समूह विशेष पर लगातार हो रही हिंसा लूट और हत्या से व्यथित है | दोषियों पर कठोर कार्यवाही तथा पीड़ितों के साथ न्याय व उनकी पूरी सुरक्षा की आवश्यकता है |
प्रदेश के सामाजिक , धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के नागरिकों की ओर से पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं उनकी सुरक्षा आश्वस्त करने , हिंसा प्रभावित हो के पूर्ण आवास की प्रक्रिया शुरू करवाने तथा बंगाल में संवैधानिक व्यवस्थाओं , संविधान एवं लोकतांत्रिक गणराज्य पर विश्वास पूर्णता स्थापित करने की मांग की है |
ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद जिस तरह से हिंसा अनियंत्रित होते चली गई वह आज भी जारी है मीडिया की सपोर्ट स्थानीय नेताओं के बयान और पश्चिम बंगाल के नागरिकों के बयान इस हिंसा के लिए राज्य के सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की ओर संकेत करते हैं यह भी आरोप लगा है कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके उच्च नेतृत्व का समर्थन भी प्राप्त है | पश्चिम बंगाल के निवासियों ने भारत के नागरिक होने के नाते लोकतांत्रिक रूप से अपने मताधिकार का उपयोग किया लेकिन मताधिकार का लोकतांत्रिक रूप से उपयोग करने की एवज में वहां के निवासियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है | इसके अतिरिक्त विपक्षी दलों स्वयंसेवी संगठनों एवं सत्ताधारी दल के समर्थन में नहीं रहनेवाले निवासियों के साथ हिंसक घटनाएं प्रायोजित रूप से की गई है | विपक्षी दल भाजपा के कार्यकर्ता अभिजीत सरकार ,  मोमिक मोइत्रा , हराधीन राय , चंदन राय होरोम अधिकारी , शोभा रानी मंडल , अरूप रूइदास की हत्या की गई | विपक्षी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं के घरों एवं दुकानों में लूट व तोड़फोड़ की गई | वर्धमान उत्तर में स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ विपक्षी पार्टी भाजपा के कार्यालय पर बम फेंके गए | कुछ ऐसी घटनाएं भी हुई जो ना केवल भारत के लोकतांत्रिक छवि को नुकसान पहुंचाती है अपितु मानवता को भी कलंकित करती है पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में अपने विचार एवं इच्छा से मत देने के कारण से महिलाओं एवं युवतियों के साथ दुर्व्यवहार व आश्रय हेतु राज्य से बाहर जाने की घटनाएं सामने आई है |  इन सभी घटनाओं के बाद जिस तरह से पीड़ित निवासियों एवं हिंसा से ग्रसित क्षेत्र में रहने वाले लोगों का राज्य की सरकार एवं राज्य की व्यवस्था विश्वास डगमगा रहा है स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पश्चिम बंगाल की हिंसा घटनाओं पर चिंता जताई है | मांग की है पश्चिम बंगाल में संवैधानिक व्यवस्था और संविधान एवं लोकतंत्र गणराज्य पर विश्वास पूर्ण स्थापित हो | उक्त जानकारी स्थानीय प्रेस क्लब में पत्र वार्ता के जरिए डॉ राजेंद्र दुबे संयोजक लोकतंत्र सुरक्षा मंच छत्तीसगढ़ |
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *