रायपुर वॉच

लॉकडाउन के बीच रायपुर अनलॉक, सभी बाजार खुले तो फिर से दिखी सड़कों पर भीड़, जल्द जारी होगी नई गाइडलाइन

Share this

रायपुर : रायपुर शहर लॉकडाउन के बीच अनलॉक हो गया है। मंगलवार को सभी बड़े बाजारों की सभी दुकानें खोल दी गईं, शनिवार तक लेफ्ट-राइट का सिस्टम चल रहा था। सोमवार की रात सरकार ने फैसला लिया कि 8% से कम संक्रमण की दर वाले शहरों को छूट दे दी जाए। पिछले 1 सप्ताह से रायपुर में 300 से 150 के बीच ही नए संक्रमित मिल रहे हैं। कोरोना पर स्थिति को काबू में होता देख स्थानीय प्रशासन ने 31 मई को पूरे हो रहे लॉकडाउन के 6 दिन पहले ही बाजार पूरी तरह से खोलने का फैसला कर लिया। प्रशासन के इस फैसले से व्यापारियों को राहत मिली है। मंगलवार को मालवीय रोड, सदर बाजार, पंडरी, गोल बाजार पूरी तरह से खुल गया। इन इलाकों में लोगों की भीड़ भी देखी गई।

9 अप्रैल से रायपुर पूरी तरह से लॉक रहा है। पिछले 15 दिनों में संक्रमण की रफ्तार भी पूरे प्रदेश में धीमी पड़ी है। जरूरत का सामान लेने सड़कों की दोनों तरफ लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। कुछ लोग बिना मास्क के भी नजर आए। मालवीय रोड व्यापारी संघ के राजेश वासवानी ने बताया कि हमने सभी व्यापारियों से कह दिया है कि बिना मास्क के ग्राहकों को दुकान में प्रवेश न दें। प्रशासन भी सड़क पर लापरवाही से घूमने वालों पर सख्ती बरते।

नई गाइडलाइन होगी जारी
मंगलवार शाम या बुधवार सुबह तक जिला प्रशासन मॉल खोले जाने को लेकर आदेश जारी कर सकता है। प्रदेश सरकार ने सोमवार की रात कहा है कि अब ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण की दर 8% या इससे कम है वहां बिना किसी बंदिश के बाजार खुलेंगे। राज्य सरकार ने यहां तक कह दिया है कि सभी दुकानों, मॉल, शो रूम को खोला जा सकेगा। किसी तरह का रोस्टर सिस्टम या बंदिश नहीं होगी, मगर शाम 6 के बाद से नाइट कर्फ्यू का पालन करना होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *