संजय महिलांग/बेमेतरा। टूल किट वाले मुद्दो को लेकर प्रदेश भाजपा के निर्देश पर शांतिपूर्वक ,कोविड नियमो का पालन करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के निर्देशानुसार एक दिवसीय धरना बेमेतरा जिले अंतर्गत समस्त थाना एवं चौकियों के सामने भाजपा पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को दोपहर 3 से 5 बजे तक धरना दिया जायेगा। धरने में 5 नेतागण की ही उपस्थित रहेंगे।
जिसमे धरना के प्रभारी बेमेतरा थाना में ओम प्रकाश जोशी जिलाध्यक्ष व राजेंद्र शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, नवागढ़ थाना में विकास धर दीवान जिला महामंत्री, मारो थाना में दयालदास बघेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, नांदघाट थाना में बबलू राजपूत किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष व नरेंद्र शर्मा सहकारिता प्रकोष्ठ, खण्डसरा चौकी में फिरतू राम साहू जिला उपाध्यक्ष, दाड़ी चौकी में अजय तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष, चंदनु चौकी में दयावंत धर बाधे प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा, देवकर चौकी में लाभचंद बाफना प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, थान खम्हरिया तोरण यादव मंडल अध्यक्ष व परमेश्वर वर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, कण्डरका चौकी में राजा पांडे उपाध्यक्ष, बेरला थाना में अवधेश चंदेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, साजा थाना में मूलचंद शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, परपोड़ी थाना में सुनीता साहू जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रभारी बनाया गया है।
उपरोक्त जनाकारी देते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि कांग्रेस द्वारा टूलकिट बना कर देश को और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बदनाम करने की जो योजना तैयार की थी जिसमे कोरोनो वाइरस को मोदी वाइरस कहना , कोरोना का संक्रमण फैलाव का कारण कुम्भ मेले को जिम्मेदार ठहराना जैसे देश विरोधी बाते उस टूलकिट में थी जिसे उजागर भाजपा नेताओं ने की जिनके खिलाफ थाने में एफ आई आर कराया गया । जिसके विरोध में जिले के हर थाना व चौकियों में भाजपा पदाधिकारी धरना प्रदर्शन करेंगे।