संजय महिलांग/नवागढ़। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा किसानों से खरीदे गए धान के अंतर की राशि की प्रथम किस्त प्रदान किए जाने पर संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के प्रति आभार जताया।
उन्होंने कहा कि नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 38 समितियों के 41 उपार्जन केन्द्रों में 52507 किसानों ने अपना धान बेचा। जिन्हें समर्थन मूल्य पर 441.72 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। वहीं राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रथम किश्त 38.58 करोड़ रुपये नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों को मिला। जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है।
संसदीय सचिव बंजारे ने बताया कि पूरे प्रदेश में तकरीबन 22 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1500 करोड़ रुपए धन राशि का भुगतान किया गया है। जो किसानों के लिए कोरोना महामारी के समय मददगार साबित हो रहा है। श्री बंजारे ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से सीख लेने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार को सीखना चाहिए कि वास्तव में किसानों की मदद कैसे की जाती है।