रायपुर वॉच

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में बने कोविड अस्पताल की ऑनलाइन निगरानी; CCTV लगाकर कमांड सेंटर से जोड़ा गया

Share this

​​​​​​​अंबिकापुर : अंबिकापुर में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन सबके बीच अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में बने कोविड अस्पताल की कई बार विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। ध्वस्त सिस्टम की खामियों को उजागर करती इन तस्वीरों और लोगों की शिकायतों को देखते हुए अब अब कोविड अस्पताल की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए अस्पताल में CCTV लगाकर उन्हें कमांड सेंटर से जोड़ा गया है।

मेडिकल कॉलेज में बने कोविड अस्पताल में पूरे संभाग के मरीज पहुंच रहे हैं। जिले में अब तक 14637 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 2822 एक्टिव केस हैं, जबकि 126 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें कई ऐसे भी हैं जो अव्यवस्थाओं के शिकार हो गए। हालांकि 11689 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं। कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं की शिकायत के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसे दुरुस्त करने और निगरानी के निर्देश दिए थे।

हर 6 घंटे में वार्ड की सफाई, पानी, खाने की व्यवस्था की निगरानी
गृहमंत्री के निर्देश के बाद कोविड अस्पताल को CCTV से जोड़ा गया है। इन कैमरों से 24 घंटे निगरानी रखने के लिए गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर में कमांड कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है। यहां पर प्रशासन की टीम रहेगी। जो कि हर 6 घंटे में वार्ड में सफाई, पानी, खाने की व्यवस्था सहित डॉक्टरों के आने-जाने का समय और मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों पर नजर रखेगी। वार्ड में भर्ती मरीज से मिले फीडबैक के आधार पर व्यवस्था बनाई गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *