रायपुर : बुधवार को रायपुर के सिविल लाइंस पुलिस ने एक 18 साल के युवक को पकड़ा है। मंगलवार की शाम राजातालाब इलाके में रहने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया था। गिरफ्तार हुए युवक ने ही इस घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी युवक मुहल्ले के आसपास ही छुपता फिर रहा था। पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला, जब पूछताछ की गई तो बड़ी ही अजीब वजह उसने बताई। आरोपी ने कहा कि जिसकी हत्या की वो मुहल्ले में धौंस जमाता था, उसकी दादागीरी से तंग आकर इस वारदात को अंजाम दिया।
इस तरह हुई थी हत्या
मंगलवार शाम 4.30 बजे ये घटना हुई। राजातालाब में प्रवीण हरपाल (35) परिवार के साथ रहता था। वह प्राइवेट नौकरी करता था। वह मंगलवार शाम घर के पास बैठा था। वहां मुहल्ले के करीब 8 लोग जमा थे। हंसी मजाक आपस में बातचीत हो रही थी। इतने में वहां विकास सिंह (18) आया। वह प्रवीण के सामने खड़ा हो गया। उसने जेब से चाकू निकाला और प्रवीण के ऊपर हमला कर दिया। वहां बैठे लोग बीचबचाव करते तब तक विकास भागने लगा। प्रवीण वहीं गिर गया और तड़पने लगा। वह कुछ देर में बेहोश हो गया। आसपास वालों ने एंबुलेंस काे फोन किया। लेकिन, एंबुलेंस आने से पहले ही प्रवीण ने दम तोड़ दिया।
पिता के सामने बेटा बना कातिल
स्थानीय लोगों ने बताया जब प्रवीण हरपाल मुहल्ले के लोगों से बातें कर रहा था उस वक्त वहां विकास का पिता गणेश भी मौजूद था। गणेश और प्रवीण के बीच जान-पहचान भी थी। विकास भी प्रवीण को बचपन से जानता था। मगर बुधवार को उसने कुछ करने की सोच रखी थी। पिता की मौजूदगी से भी विकास नहीं घबराया और प्रवीण पर जानलेवा हमला करता गया। जिससे मौके पर ही प्रवीण की मौत हो गई। ये सब देखकर गणेश भी परेशान हो उठा हो चीखता रहा कि विकास क्या कर रहा है ये तू छोड़ इसे मगर विकास ने एक नहीं सुनी।
बचपन से सीने में जल रही थी खुन्नस की आग
विकास ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस हत्या के बारे में सब कुछ बताया। पुलिस से विकास ने कहा कि वो कल प्रवीण को डराने के मकसद से चाकू लेकर गया था। वो सालों से देख रहा था कि मुहल्ले में होने वाली गणेश पूजा, दुर्गा पूजा के दौरान प्रवीण ही चंदा लेता था। उसकी चलती थी, सभी उसकी बात मानते थे। जहां विकास रहता था वहां प्रवीण की धौंस और दादागीरी की चर्चा थी, ये विकास को पसंद नहीं था। उसने पुलिस से कहा कि वो बचपन से ही ये सब देखकर चिढ़ता रहता था। इसलिए उसने कल धमकाने के चक्कर में प्रवीण की हत्या कर डाली।
पुलिस ने तो जब्त किए थे चाकू
ठीक एक महीने पहले रायपुर की पुलिस ने चाकू रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। तब रायपुर के 1 दर्जन थानों में 318 चाकू जमा हुए थे। सिटी SP लखन पटले ने खुद इस अभियान के बारे में बताया था कि रायपुर में 502 और आस-पास के जिलों में 282 लोग ऐसे मिले हैं जिन्होंने फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी वेबसाइट से चाकू मंगवा लिए। 119 नाबालिगों के पास से जानलेवा धारदार चाकू बरामद किए गए हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं जो नशे के आदि हैं और किसी घटना को अंजाम देने या लोगों को डराने के लिए चाकू अपने पास रखे हुए थे। इसके बाद भी हत्या की ये वारदात एक बार फिर से पुलिस को चौकन्ना करने के लिए अलार्म की तरह है।

