संतोष ठाकुर/तखतपुरl महामाया मंदिर तखतपुर में चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर समिति की ओर से हवन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की गई। चैत्र नवरात्रि पर्व पर इस बार लॉक डाउन लगा हुआ है ।मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश तो प्रज्वलित की गई परंतु आम लोगों का मंदिर प्रवेश निषेध था ।समिति की ओर से प्रतिदिन पूजा अर्चना किया जा रहा था। आज अष्टमी पर्व पर प्रातः काल देवी में आठ वाही अर्पित किया गया, सिंगार किया गया तथा हवन और पूजन किया गया। पर्व में कोरोना संक्रमण पर लगे लॉक डाउन के कारण आमजन शामिल नहीं हुए समिति के पदाधिकारी ही हवन पूजन संपन्न किए ।पूजन अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने कार्य सम्पन्न कराया । इस अवसर पर जितेंद्र शुक्ला रत्नाकर पांडे अपर्णा गुप्ता परमेश्वर ठाकुर राजूठाकुर दिलीप तोलानी संगीता गुप्ता बजरंग गुप्ता तिलक ताम्रकार अतुल गुप्ता दुर्गा यादव कुंज राम यादव रमेश पटेल राजू यादव राजेंद्र गोस्वामी गोस्वामी शामिल हुए।
महामाया मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर समिति की ओर से हवन पूजन कर चेत्र के सुख समृद्धि की कामना की गई
