रायपुर वॉच

ऑक्सीजन की कमी के चलते 4 कोरोना मरीजों की मौत, छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल का है मामला

Share this

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि यहां कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे 4 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला खरोरा के महामाया अस्पताल का है, जहां कोविड मरीजों का बिना ऑक्सीजन के ही इलाज किया जा रहा था, जिसके चलते 4 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा रोजाना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। रोजाना 100 से अधिक मौत और 10 हजार से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि होने के चलते अस्पताल और श्मशान घाटों की व्यवस्था बिगड़ गई है। हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 44 हजार 840 तक पहुंच चुका है और 5908 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कल भी प्रदेश में 12345 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी और 170 मरीजों की मौत हो गई थी। हालांकि कल रिकवरी रेट में उछाल देखने को मिला, 14075 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 10 हजार 913 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,28,019 हो गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *