(बिलासपुर ब्यूरो) मनोज शर्मा l गांव के युवा कार्यकर्ता श्री गेदराम बिरको ने कहा कि नशा मानव समाज के लिए घातक है इससे समाज में अनेकों अपराध पनपते हैं नशा चाहे वह शराब का हो तम्बाखू हो बीड़ी सिगरेट गांजा या गुड़ाखु सभी मानव शरीर के लिए हानिकारक है जिसके वजह से नशा करने वाला ब्यक्ति जीवन में आगे नही बढ़ सकता इसके अलावा वह गरीबी लाचारी जैसे हालातो से झुझता रहता है जिससे कि वह वह अपने जीवन में विकास नही कर सकता नशा अपराध की जननी है नशेड़ी ब्यक्ति अपने इच्छाओं को पूरी करने के लिए चोरी लूट जैसे आपराधिक कृत्य करने लगता है जिससे कि समाज में भय का वातावरण निर्मित होने लगता है केन्सर अस्थमा टी वी स्वास डिप्रेसन आदि कई गम्भीर बीमारी होने का मूल कारण नशा ही है जो आदमी को समय से पहले मौत की ओर ले जाता है इसलिये हम सभी को अपने परिवार समाज गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प करना चाहिये जिससे कि सभी का जीवन सुखमय हो सके किशोरावस्था के बालक बालिकाओ को भी नशा से होने वाले नुकसानों से अवगत कराना जरूरी है क्योंकि आज के बच्चे कल के भविष्य होते हैंइसलिये हमे सभी की समान भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है उक्त कार्यक्रम में सरस्वती , रोशनी ,जागेश्वरी, दीपिका, सोनम ,अंजनी, सीमा, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।उक्ताशय की जानकारी चंद्रेश कुमार साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी l
समाज सेवी छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के तत्वावधान में बिलासपुर जिला,कोटा विकासखण्ड के ग्राम नवापारा में नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणो को जागरूक किया गया l
