Thursday, March 23, 2023
Latest:
प्रांतीय वॉच

जिले में प्रतिबंध का दिखा व्यापक असर, चेक पोस्ट पर भी बरती जा रही सख्ती

रविशंकर गुप्ता / अम्बिकापुर : कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए जिले में  लगाए गये प्रतिबंधात्मक आदेश का जिले में व्यापक असर रहा। पहले दिन ही नगर निगम निगम अम्बिकापुर सहित नगर पंचायत लखनपुर तथा सीतापुर में सड़क पर सड़कें वीरान थी। अंतरजिला सीमा के चेक पोस्ट तथा अंदरूनी स्थानों पर बने चेक पोस्ट के अलावा शहर के प्रमुख चैक चैराहो पर भी चाक-चैबंद व्यवस्था के साथ सख्ती से नियमो का पालन कराया गया।
नियमो के सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस की पर्याप्त संख्या एवं तीन लेयर में तैनात की गई है। पहली लेयर में जिले के सीमावर्ती चेक पोस्ट, दूसरी लेयर में शहर के अंदरूनी चेक पोस्ट तथा तीसरी लेयर में प्रमुख चैक चैराहो पर पुलिस बल मुस्तैद हैं।
ज्ञातव्य है कि जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ते फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने पूरे जिले को 13 अप्रैल से 23 अप्रैल 2021 तक कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू कर दिया है। इस अवधि दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद हैं तथा लोगो को बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *