प्रांतीय वॉच

कलेक्टर के हाथों मिला मजदूरों को लॉक डाउन अवधि के लिये राशन पैकेट

Share this
  • घर पर रहे सुरक्षित रहे एवं कोविड के प्रोटोकाल का पालन करे-भीम सिंह
  • लॉक डाउन के दरमियाँ कोई भी भूखा और असुरक्षित नही रहेगा-कमिश्नर आशुतोष पांडेय
आषीस जायसवाल/ रायगढ : रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह के हाथों लेबर चौक में उपस्थित लगभग 200 से 250 दिहाड़ी मजदूरों को नगर निगम प्रशासन द्वारा सूखे राशन का वितरण किया गया। बुधवार से जिले में 9 दिनों के लिए लॉक डाउन लगने वाला है,दिहाड़ी मजदूरों के काम इससे प्रभावित होंगे ऐसे में उनके सामने दिक्कते आएंगी,दिहाड़ी मजदूरों की इसी समस्या के मद्देनजर नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में उनको राशन पैकेट वितरित किया ,इस पैकेट  में 5 किलो चावल 1 किलो दाल एक पाव तेल 1 किलो आलू 1 किलो प्याज सोयाबीन बड़ी मसाला नमक हल्दी मिर्ची तथा आटा दिया गया है, जिला कलेक्टर भीम सिंह, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, एसडीएम वाय के उर्वसा ने दिहाड़ी मजदूरों को सूखे राशन वितरित किए है।
राशन पैकेट पाकर पूजा ने कहा धन्यवाद कलेक्टर साहब
गांधीनगर की पूजा ने कहा कि हम रोजी मजदूरी कर कमाने खाने वाले है लॉक डाउन के सबन्ध में सुनकर हम सभी परेशान थे बच्चों को सोचकर चिंता हो रही थी कि इन्हें क्या खिलाएंगे किंतु आज हमारे अध्यक्ष ने बताया कि कलेक्टर आयुक्त राशन देगे यह सुनकर अच्छा लगा और कलेक्टर सर के हाथों राशन मिला तो लगा कि हमारे लिये भी सोचने वाले है मैं सबके तरफ से धन्यवाद उन्हें देती हूं।
राशन वितरण दौरान नगर निगम से मकरध्वज मालाकार हरीकेश्वर लकड़ा अमित केसरवानी रमेश दास राजेश बैरागी ललित दुबे कमलेश मिश्रा नीरज सिंह एवं जनसंपर्क अधिकारी दीपक आचार्य तथा मीडिया से सत्य जीत घोष एवं मजदूर यूनियन के अध्यक्ष महादेव पड़िहारी,गुड्डू सिंग,अंशु सिंग भी उपस्थित रहे। कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि दिहाड़ी मजदूरों को कोई परेशानी न आए इसलिए जिला प्रशासन समय-समय पर उन्हें सूखे राशन का वितरण करता रहेगा साथ ही साथ जो समाज सेवी संगठन राशन वितरण करना चाहते हैं वे जिला प्रशासन से संपर्क कर राशन दे सकते हैं ताकि इन 9 दिनों के लॉक डाउन की अवधि में  गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को राशन की उपलब्धता कराई जा सके चूंकि कोरोना का संक्रमण छत्तीसगढ़ प्रदेश में काफी बढ़ चुका है इसलिए अन्य जिलों के साथ-साथ रायगढ़ जिले में भी 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक संपूर्ण लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में निम्न वर्ग के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में जिला एवं निगम प्रशासन के इस प्रयास से दिहाड़ी मजदूरों को काफी राहत मिलेगी।मेरा सभी से अपील है सभी घर पर रहे सुरक्षित रहे औऱ कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करे।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में लॉक डाउन के लिये दिहाड़ी मजदूर भाइयों को सपोर्ट किया जा रहा है ताकि उन्हें घर से निकलना ना पड़े, घर में रहकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें 10 से 14 दिन का राशन चावल दाल आलू प्याज नमक मिर्ची हल्दी तेल आटा सारा कुछ दिया गया है हमने रातों-रात 250 से 300 पैकेट बनाए हैं लॉकडाउन के दरमियान कोई भी भूखा और असुरक्षित नहीं रहेगा प्रशासन उनके साथ है सभी कोविड नियमो का पालन करें होम डिलीवरी की भी सुविधा की गई है नंबर भी जारी किए गए हैं टीम भी बनी हुई है नगर निगम की टीम होम आइसोलेशन कचरा उठाने लगातार कलेक्ट कर दिसपीज कर रही है। जन्म प्रमाण पत्र से लेकर अंतिम संस्कार तक नगर निगम की भूमिका नागरिकों के लिये आवश्यक होती है हमारी सभी ऑनलाइन सेवाएं चालू है कभी भी कार्यालयीन गतिविधि नहीं रुकेगी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *