प्रांतीय वॉच

मैनपुर क्षेत्र मे दिख रहा लाॅक डाउन का व्यापक असर चारो तरफ पसरा सन्नाटा

पुलस्त शर्मा / मैनपुर : कोविड 19 कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक संपूर्ण लाॅक डाउन का निर्णय लिया है जिसके तहत आज पहले दिन मंगलवार को मैनपुर नगर सहित क्षेत्र में लॉक डाउन का असर साफ देखने को मिल रहा है। आज पूरे दिन लोग घरो से बाहर नही निकले चैक चैराहों गली मोहल्लो मे चारो तरफ सिर्फ सन्नाटा पसरा हुआ है लॉकडाउन पर प्रशासन की कड़ी नजर है, बेवजह इधर उधर घूमने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आ रही है। गरियाबंद जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाॅजीटिव मरीजो की संख्या को देखते हुए संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक संपूर्ण जिले को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है और 10 दिनों का संपूर्ण लाॅक डाउन की गई है जिसके फलस्वरूप एक दिन पूर्व ही एसडीएम मैनपुर सुरज कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, थाना प्रभारी सत्येेन्द्र सिंह श्याम ने मैनपुर नगर सहित क्षेत्र की जनता से लाॅक डाउन के नियमो का पालन करने लोगो से अपील किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप आज मंगलवार को नगर सहित क्षेत्र के सभी दुकाने, निजी व शासकीय कार्यालय, किराना दुकानें बंद नजर आई और चारो तरफ सिर्फ सन्नाटा ही पसरा रहा पुलिस के जवान ही गस्त करते नजर आ रहे है, मैनपुर नगर सहित ग्रामीण अंचलो में भी लोग लाॅक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों से नही निकले। मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी सुरज कुमार साहू ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 10 दिनों का लाॅक डाउन का निर्णय लिया गया है जिसकी सहभागिता सभी लोग सुनिश्चित करें बेवजह सड़को पर घुमने वालो पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी। थाना प्रभारी मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम ने लोगो से अपील करते कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चैन को तोड़ने हेतु लॉक डाउन के नियमो का अनिवार्य रूप से पालन करें अनावश्यक घर से बाहर घुमने वाले लोगो के उपर पुलिस की शख्त नजर है नियमो का उल्लंघन करते पाये जाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही किया जायेगा वहीं पुलिस द्वारा लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को समझाईस दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *