प्रांतीय वॉच

कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन हो मास्क लगाना सैनिटाइजर सहित कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बाहर घूमने पर उचित दंडात्मक कार्यवाही हो

Share this

 

(छुई खदान ब्यूरो)अनिल त्रिपाठी l भारत में छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश हो गया है जहां कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है इसकी वास्तविकता जानने का प्रयास कोई नहीं कर रहे हैं पहले की अपेक्षा इस समय korauna ka Sankraman अत्यधिक विनाशकारी है उसके बाद भी जनमानस में इतनी चेतना नहीं आ पाई है कि वह कैसे सुरक्षित रहें और कैसे सुरक्षित रखें शासन व पदस्थ अधिकारी जो कदम पहले उठाना चाहिए उसे बाद में उठाते हैं जैसे मार्च में ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में आने वालों जाने वालों के प्रति कड़ाई से पालन करते हुए covid-19 की जांच होना था जैसे छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वालों व्यक्ति पॉजिटिव है तो उन्हें प्रवेश नहीं देना था या प्रक्रिया काफी संक्रमण बढ़ने के बाद उठाया जाता है इसी प्रकार जिस क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव बढ़ते जा रहा है उस क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर बैरी cats Lagana चाहिए डी डी टी का छिड़काव होना चाहिए साथ ही साथ या आवश्यक है जिस व्यक्ति को वह जिस घर में कोरो ना positive hai उस व्यक्ति वा उस घर वालों को बाहर नहीं जाना चाहिए किंतु छत्तीसगढ़ में जहां भी देखें उदाहरण के रूप में छुई खदान में जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव है वह व्यक्ति वाह उनके परिवार के लोग खुलेआम बाजार में सामान खरीदी कर रहे हैं एक दूसरे से मिल रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं इन व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए छुई खदान में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष प्रतिदिन अधिक से अधिक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ गई है इसी क्रम में मृतकों की संख्या भी बढ़ गई है जिस परिवार में जो व्यक्ति समझदार है वे स्वयं मार्क्स एक दूसरे से दूरी वा सेनीटाइजर का उपयोग कर रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुई खदान के बीपीएम बृजेश ताम्रकार जी ने बताया इस महामारी को रोकने के लिए दिन प्रतिदिन इसके rok थाम के उपाय किए जा रहे हैं अधिक से अधिक सावधानियां बरतने की बात बताई जा रही है टीकाकरण हेतु नए नए केंद्र खोले जा रहे हैं ताकि शासन के द्वारा बताए गए नियमों का सही रूप से पालन हो सके वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुई खदान के बीएमओ डॉक्टर मनीष बघेल जी जो कि दूसरा Doge Le Chuke Hain vah abhi संक्रमण के कारण राजनांदगांव में भर्ती हैं कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ब्राह्मण पारा गलियों में टिकरी पारा के गलियों में बैरी कैट शीघ्र लगाई जानी चाहिए और डीडीटी का छिड़काव संक्रमण रोकने के उपाय साथ ही साथ जो व्यक्ति संक्रमित है या जिनका परिवार संक्रमित है वह घूमते हुए पाए जाने पर उनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही हो इसी प्रकार लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए जो व्यापारी निर्धारित दर से अधिक लाभ कमाने महंगे कीमत पर सामान की बिक्री कर रहे हैं उनका दुकान सील कर व्यापारी के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए छुई खदान में ₹15 किलो में बिकने वाला आलू ₹50 किलो में भी का इस प्रकार से गुड़ाखू मंजन राजश्री गुटखा गोदाम में भरकर soltage batate hue चौगुनी भाव में बेच रहे हैं संक्रमण कॉल मी जो परिवार इस समस्या को समझ रहे हैं वह स्वयं इस बच्चे के फोटो से बताने का प्रयास किया जा रहा है की मार्क्स डिस्टेंस कितना आवश्यक है उसके बाद भी नासमझी करने वाले इस संक्रमण को फैलाते हुए लोगों को संक्रमित कर रहे हैं छुईखदान नगरवासी संबंधित अधिकारियों से यह आशा करता है नगर में शीघ्र ही डीडी का छिड़काव barricades व positive व्यक्ति घूम रहा है वह शीघ्र कार्रवाई करें बाकी इस संक्रमण को रोका जा सके

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *