बिलासपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। लाक डाउन के बाद भी इस लहर के थपेड़े में अनेक नामीचन हस्तियां आते जा रही है। दो दिन पहले चरणदास चोर का किरदार दीपक तिवारी मंच को छोड़ कर चले गया है, वहीं मंगलवार को छत्तीसगढ़ की लोक गायिका लक्ष्मी कंचन का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। लक्ष्मी कंचन की कुछ दिन पहले कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लक्ष्मी कंचन लोक मंजरी लोक कला मंच से जुड़ी थीं। वह न सिर्फ गाती थीं बल्कि गीत लिखती भी थीं। भरथरी पर उनकी गहरी पकड़ थी। गुरु बाबा घासीदास पर केन्द्रित बहुत से गीत उन्होंने गाए। उनके सुआ एवं पंथी गीत काफी चर्चिंत हुए।
ख्याति प्राप्त लोक गायिका लक्ष्मी कंचन की कोरोना से मौत
