संतोष ठाकुर /तखतपुर । व्यापारियों के द्वारा सामान्य दर से अधिक दामों में सामान बेचने की शिकायत मिलने पर तखतपुर एसडीएम आनंद रूप तिवारी व कोटा एसडीओपी रश्मित कौर चावला व तहसीलदार भूपेंद्र जोशी ने छापामार कार्यवाही की है। वही मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।नगर में जब से लॉक डाउन की सूचना मिली है तब से व्यापारियों के द्वारा ज़रूरत के सभी समानो को अधिक दामों में बेचने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम आनंद रूप तिवारी व एसडीओपी रश्मित चावला ने आज नगर के मंडी चौक स्थित रामायण पान दुकान में छापामारा जहां दुकानदार 5 ₹ के गुड़ाखू को दुगने दाम में बेच रहे थे। जिसमे 5 हजार रुपए का जुर्माना लगया गया है। साथ अन्य दुकान में भी जुर्माना लगाया जा रहा है जहां दुगने में समान बेच रहे है। दुकानों में छापामार कार्यवाही की तथा ऊंचे दामों में सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई ।वहीं बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला गया एसडीएम की कार्यवाही से व्यापारियों में जहां हड़कंप मच गया वहीं आम लोगों में राहत की उम्मीद जगी है क्योंकि पिछले 2 दिवस से अधिक दामों में सामान बेचने की लगातार शिकायत मिल रही थी व्यापारी लॉकडाउन को कमाई का जरिया बना लिए थे अब इस पर एसडीएम ने कार्यवाही करना प्रारंभ कर दिया है। इस कार्यवाही में सीएमओ शीतल चंद्रवंशी व खाद्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एसडीएम आनंद रूप तिवारी व कोटा एसडीओपी रश्मित कौर चावला, तहसीलदार भूपेंद्र जोशी सहित सीएमओ शीतल चंद्रवंशी ने की छापामार कार्यवाही

