अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल में कोरोना संकट व स्कूल बंद की स्थिति एवं बच्चो के जनरल प्रमोशन को देखते हुए, बच्चो के समय का सुरक्षित सदुपयोग करने हेतु, पालको की मांग पर 12 अफैल से ऑनलाईन प्रमोडेड कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। जिससे बच्चे अपने घरों पर ही सुरक्षित रहकर अपना ज्ञान अर्जन करते हुये अपनी व्यक्तित्व विकास को सुदृढ़ कर सकेगें पैराडाइज स्कूल ने विगत वर्ष के लॉकडाउन एवं स्कूल बंद की स्थिति में सभी विषयों का ऑनलाईन क्लॉस संचालन सफलता पूर्वक किया है। इसके साथ साथ ऑनलाईन योगध्याान एवं एरोबिक्स की कक्षा शिक्षक शिल्पा चट्जी, मनीष सिन्हा, आनॅलाईन मोरल क्लॉस यांगसिंह डोमा, प्राची ठाकुर, ऑनलाईन डांस क्लॉस दीपा व्यास, हिमायनी रजक, काजल ठाकुर एवं गौरव टांड़िया द्वारा ऑनलाईन मार्शल आर्ट की कक्षा राहुल वट्टी द्वारा, ऑनलाईन नेचर केयर की कक्षा मेघा सेवा, भारती सेठिया, ऑनलाईन सोसल सर्विस की कक्षा स्वाती गुप्ता, योगेश्वरी बघेल, रूबी खान, ऑनलाईन आर्ट एण्ड क्राप्टर्स की कक्षा रीता चर्टजी, दीपांजली गंगोई, सवीहा बानो, स्पोकन इंग्लिस की कक्षा वर्षा रमानी, प्रीति झा, ममता रावल, भावना सिंह सातवंती सेनापती द्वारा संचालित किया गया। पैराडाइस द्वारा पालको कि मांग पर प्रमोडेड कक्षाओं का ऑनलाईन कक्षा संचालन प्रारम्भ किया जाना सराहनीय प्रयास है जिससे बच्चे स्कूल बंद की स्थिति में अपने घर पर ही रहकर अध्ययन अध्यापन को जारी रखेंगे। पैराडाइज स्कूल द्वारा ऑनलाईन शिक्षा केे क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक एवं उपप्रचार्य अभिषेक कुमार एवं सभी शिक्षकों के अथक प्रयासों से संभंव हो रहा है।
पैराडाइज स्कूल ने प्रारंभ की प्रमोटेड कक्षाओं की ऑनलाईन क्लॉस…रश्मि रजक
