प्रांतीय वॉच

देवी मंदिरो मे जलाये गये आस्था के दीये आज से नवरात्र पर्व का आरंभ

Share this
  • लाॅक डाउन के साथ ही मंदिरो मे मुख्य ज्योति कलश स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना

पुलस्त शर्मा / मैनपुर : चैत्र बासंती शुक्लपक्ष नवरात्रि के पावन पर्व के आरंभ के साथ ही अंचलो में स्थित देवी मंदिरो मे आज मंगलवार 13 अप्रैल को मुख्य ज्योति कलश स्थापित कर हिन्दु नववर्ष का स्वागत किया गया। क्षेत्र में संपूर्ण लाॅकडाउन के बाद इस बार लोग घरो में ही विशेष पूजा अर्चना कर हिन्दु नव वर्ष व नवरात्र का स्वागत किये और मां दुर्गा से कोरोना महामारी को दूर करने विश्व मंगल की कामना किया गया। चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2078 के शुभारंभ के साथ ही चैत्र वासंती नवरात्र पर्व के प्रथम दिवस पर मुख्यालय मैनपुर वन विभाग कालोनी स्थित मां दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर हरदीभाठा, बाजाघाटी स्थित मां बजघटनीन, पैरी उद्गम स्थल भाठीगढ़ माता पैरी मंदिर, शीतला माता मंदिर, दंतेश्वरी माता, उदंती स्थित उदंतेश्वरी मंदिर, फूलझर स्थित मां भगवती मंदिर, मां कुलेश्वरी राउलगुढ़ी बारह पाली ग्राम कुर्रूभाठा, तौरेंगा, शोभा, गोना सहित अंचलो के समस्त देवी मंदिरों देवी स्थलों में चैत्र नवरात्र पर्व के प्रथम दिवस पर अभिजीत मुहूर्त में जोत कलश स्थापन कर जवारा बोएं गए व ध्वजा चढ़ाई गई कोरोना संक्रमण के चलते सावधानी बरतते हुए केवल मंदिर समिति के दो तीन सदस्यों द्वारा ही पूजन अर्चन का कार्यक्रम संपन्न किया गया । क्षेत्र में 10 दिनी संपूर्ण लाॅक डाउन के बाद श्रध्दालुओ की मंदिरो मे आवाजाही पूरी तरह बंद किया गया है और मंदिरो में इस बार केवल मुख्य ज्योति कलश स्थापित कर ज्योति ही जलाये गये है श्रद्धालुओं के द्वारा जलाये जाने वाले जोत कलश स्थापना इस बार मंदिरों में नहीं हुई है। आज सोमवार को मंदिरो में शुभ मुहुर्त पर विधिवत् मुख्य ज्योति कलश प्रज्वलित कर ज्वांरा भी बोयंे गयें है। मैनपुर दुर्गा मंदिर के पुजारी योगेश शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह ही इस बार नवरात्र का पर्व शांति व सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है कोरोना वायरस के प्रभाव के बाद लाॅक डाउन के चलते श्रध्दालु मंदिरो तक नही पहुंच पा रहे है और मंदिरो मे भीड़ करने के लिये मनाही है। उन्होने बताया दुर्गा मंदिर में अभिजीत मुहूर्त पर घट स्थापना कर मुख्य ज्योति कलश प्रज्जवलित किया गया है एवं ज्वांरा भी बोया गया है 17 अप्रैल दिन शनिवार को श्री पंचमी देवी श्रृंगार एवं 20 अप्रैल मंगलवार को श्री दुर्गा अष्टमी पर हवन व 21 अप्रैल दिन बुधवार को श्री रामनवमी पर जवारा विसर्जन किया जाएगा। शक्ति के अराधना का पर्व नवरात्रि के आरंभ के साथ ही अंचल मे हिन्दु नववर्ष व विक्रम संवत 2078 का प्रारंभ भी आज मंगलवार 13 अप्रैल से हो रहा है जिसका विशेष महत्व है भारतीय संस्कृति की प्राण हिन्दु नववर्ष आने के साथ ही घरो मे भगवा पताका लगाये गये है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *