प्रांतीय वॉच

राजस्व विभाग, पंचायत एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च

  • फ्लैग मार्च कर 10 दिनी लाॅक डाउन का पालन करने किया अपील

पुलस्त शर्मा / मैनपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सुरज कुमार साहू एवं एसडीओपी पुलिस मैनपुर रूपेंश डाण्डे के निर्देशन पर पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लागू संपूर्ण लाॅक डाउन का पालन कराने मैनपुर नगर में फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैनपुर नरसिंह ध्रुव, मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम के नेतृत्व में पुलिस के जवानो ने नगर मे फ्लैग मार्च कर लोगो को 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक संपूर्ण लाॅक डाउन का पालन करते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिये 10 दिनी लाॅक डाउन लागु किया गया जो आज 13 अपै्रल सुबह 6 बजे से 23 अपै्रल शुक्रवार तक लागू रहेगा जिसको देखते हुए आज मैनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व मे संयुक्त टीम पुलिस जवानो ने सभी गली मोहल्लो व प्रमुख मार्गो पर फ्लैग मार्च किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने सभी से अपील की कि वे कोरोना वायरस की बीमारी से बचने के लिए अपने घरों में ही रहें और मास्क का इस्तेमाल करे मास्क न पहनने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही करेगी एवं अनावश्यक सड़कों पर घूमने वाले लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। इस मौके पर मार्च पास्ट टीम मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह ध्रुव, थाना प्रभारी मैनपुर सत्येन्द्र सिंह श्याम, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.के. सांडिल्य, ए.एस.आई सुरेश निषाद, एनआरएलएम बीपीएम हेमंत तिर्की सहित राजस्व विभाग, पुलिस के जवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *