प्रांतीय वॉच

लाकडाउन के चलते बाजार में उमड़ी भीड़ शोसल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

Share this
  • गरियाबंद जिले 13 अप्रेल से 23 अप्रेल तक पूर्ण लाकडाउन
यामिनि चंद्राकर/ छुरा : गरियाबंद जिले में लगातार कोरोना संक्रमण में विस्फोटक वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है गरियाबंद सम्पूर्ण जिले में 13 अप्रेल से 23 अप्रेल तक 10 दिनों के लिए लाकडाउन का आदेश जारी कर दिया है जिसके चलते आज छुरा नगर के दुकानों में जरूरत की सामान खरीदी करने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी कल से समूर्ण जिले में लाकडाउन लगने के चलते आज बाजार इस कदर भीड़ थी कि दुकानदारो के पसीने छूट गये आज सुबह से ही लोग अपनी जरुरतो की सामान की खरीदी करने ब्लाक मुख्यालय पहुचे थे पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा द्वारा दिये गए आदेश के तहत सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही दुकाने खुली रखने का आदेश जारी किया गया था किंतु जिले में 10 दिन की लाकडाउन लगने के चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर के व्यापारियों को शाम 5 बजे तक अपनी दुकानें खुली रखने की छूट दी गई थी ताकि क्षेत्र की जनता अपनी जरूरतों का सामान खरीदी कर सके जिसके चलते आज छुरा का बाजार गुलजार रहा आज सुबह से शाम 5 बजे तक नगर के व्यापारियों ने जमकर व्यापार किया नगर में राशन सामान के छोटे बड़े करके लगभग 40 दुकाने है आज सभी दुकानों में जमकर भीड़ देखी गई साथ ही बैंको में पैसा निकालने भी लोगो का भीड़ देखने को मिला।इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन का खुला उल्लंघन देखने को मिला आज नगर में ना ही शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते देखा गया न ही व्यापारियों द्वारा सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी।भीड़ के चलते सदर लाइन मुख्यमार्ग में पूरा काम देखने को मिला इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थी और जगह जगह पुलिस के जवान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में अहम भूमिका निभाते नजर आई।नगर के पेट्रोल पम्पो में पेट्रोल भरवाने लोगो को आज लाइन लगाना पड़ा जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत सरकारी वाहनों,ऑटो चालक,एम्बुलेंस,दूसरे राज्य की गाड़ियां,दूध वाहन, व मीडियाकर्मियों के वाहनों में ही बस पेट्रोल डालने के आदेश के चलते लोगो ने अपनी गाड़ीयो की टँकी फूल करवाने लम्बी इंतजार करना पड़ा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *