प्रांतीय वॉच

दुर्ग में कोरोना संक्रमित वीडियो जर्नलिस्ट की मौत

Share this

दुर्ग: कोरोना संक्रमित शहर के युवा वीडियो जर्नलिस्ट जितेंद्र साहू की मौत सोमवार को हो गई है. 32 वर्षीय जितेंद्र साहू विभिन्न चैनलों में वीडियो जर्नलिस्ट रह चुके थे. पत्रकार भी इस बीमारी के चपेट में तेजी से आ रहे हैं. कोरोना संक्रमित होने वाले पत्रकारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दर्जन भर से अधिक पत्रकार कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं.
भिलाई प्रेस क्लब ने सीएम को लिखा पत्र
पत्रकारों और उनके परिजनों के मौत के बढ़ते मामले के बाद भिलाई प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. प्रेस क्लब के महासचिव आनंद ओझा ने कहा कि फ्रंट लाइन में काम कर रहे पत्रकार अब कोरोना की दंश से जूझ रहे हैं. उनके लिए अस्पतालों में बेड की भी व्यवस्था नहीं है. आज हमारे एक साथी की मौत प्रशासनिक लापरवाही की वजह से हुई है. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दर्जन भर से अधिक पत्रकार कोरोना संक्रमित हैं. जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.

दुर्ग में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. 10 से अधिक कांग्रेस नेताओं की मौत कोरोना से हो गई है. वहीं अब पत्रकार भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. जिले के तीन पत्रकार कोरोना की चपेट में आने से गंभीर हालत में हैं. वहीं कई बड़े अखबारों और चैनलों में काम करने वाले दर्जन भर से अधिक पत्रकारों के परिजनों की मौत हो गई है. ऐसे में दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने पत्रकारों को सार्वजनिक स्थानों पर एहतियात बरतने की अपील की है.

लॉकडाउन के छठे दिन दुर्ग में मिले 1651 नए कोरोना मरीज

दुर्ग में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के छठवें दिन 1651 नए संक्रमित मरीज मिले. शनिवार से नए मरीजों की संख्या में गिरावट जरूर दर्ज हुई, लेकिन मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मेडिकल बुलेटिन की माने तो रविवार को दुर्ग जिले में 3252 सैंपल लिए गए, जबकि 2873 मरीजों ने कोरोना को मात दी. ये अब तक का सबसे बड़ा रिकवरी रेट है.

दवाई विततरण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

कोविड-19 मरीजों को दवाई वितरण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. दुर्ग निगम के लिए 7999331245, भिलाई निगम के लिए 9425512559, रिसाली निगम के लिए 9754396851, 9109380115 और चरोदा निगम के लिए 9826429698 पर संपर्क किया जा सकता है.

अंतिम संस्कार के लिए इस नंबर पर करें संपर्क

कोविड -19 मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए दुर्ग निगम के लिए 8319766619, 883931108, भिलाई निगम के लिए 8839211151, रिसाली निगम के लिए 7828216065, 9893526715 और चरोदा निगम के लिए 9977719988, 9907148292, 9300714327 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *