बालकृष्ण मिश्रा /सुकमा : सुकमा जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार के निर्देश पर जिला कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया। सभी अधिकारी-कर्मचारियों का टेस्ट एन्टीजेन रेपीड किट से किया गया, वहीं ट्रूनाट जांच के लिए भी सैम्पल लिया गया। संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कोविड जाँच में समस्त कार्यालयों, पुलिस विभाग सहित जिला पंचायत के लगभग 200 अधिकारी-कर्मचारियों ने टेस्ट कराया। इसके साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों से कार्यालयों में कोविड-19 के रोकथाम हेतु दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। विदित हो कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए विगत दिन जिला कार्यालय में मास्क न पहनने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर चालानी कार्यवाही भी की गयी थी।
जिला कार्यालय में हुआ अधिकारी-कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट
