प्रांतीय वॉच

मनरेगा के तहत 111 करोड़ 43 लाख 39 हजार रूपए का मजदूरी भुगतान, जिले ने अर्जित की बड़ी उपलब्धि

  • स्थायी परिसम्पत्तियों तथा हितग्राही मूलक कार्यों से मजदूरों को मिला रोजगार
  • प्रशासन के प्रयास से साकार हो रहा है मनरेगा का वास्तविक उद्देश्य

आफ़ताब आलम/ बलरामपुर : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज में वित्तीय वर्ष 2020-21 में श्रमिकों की मजदूरी राशि 111 करोड़ 43 लाख 39 हजार रूपये सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न श्रममूलक कार्यों में संलग्न मजदूरो को उक्त राशि का भुगतान किया गया। मनरेगा के अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों में संचालित श्रममूलक कार्यों में मजदूरों को भरपूर रोजगार मिला तथा काम के आभाव में खाली बैठने की जरूरत नहीं पड़ी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना का मुख्य उदे्ष्य पंजीकृत ग्रामीण परिवारों को वर्ष में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही स्थायी परिसम्पत्तियों का निर्माण, हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्यों का निर्माण करना है, जो कि ग्राम विकास में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा महात्मा गांधी नरेगा के निर्माण कार्यों के सुचारू संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु विषेष प्रयास किये गये है, जिसका सकारात्मक परिणाम जिले में मनरेगा की उपलब्धियों के रूप में देखा जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थतियों में भी मनरेगा के तहत श्रम मूलक कार्यो की उपलब्धता, जल संवर्धन, जल संरक्षण संबंधी कार्य तथा समयबद्ध मजदूरी भुगतान से श्रमिकों की आजीविका का संकट दूर हुआ तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने से उन्हें अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ी। जिला प्रशासन के सतत् प्रयास तथा निरीक्षण के फलस्वरूप जिले ने मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 111 करोड़ 43 लाख 39 हजार रूपये का मजदूरी भुगतान कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है तथा मनरेगा के वास्तविक उद्देश्यों को साकार कर दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *