प्रांतीय वॉच

संपूर्ण गरियाबंद जिला दिनांक 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक संपूर्ण लाक डाउन…. जनप्रतिनिधियों ने कोरोना को हराने लोगों से की अपील….

महेंद्र सिंह/ नवापारा- राजिम /पांडुका/ श्यामनगर : कोविड-19 को अगर कोविड-21 कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी पहले से ज्यादा आक्रमक और घातक करोना ने महाराष्ट्र से तांडव शुरू किया है छत्तीसगढ़ को चपेट में लिया धीरे धीरे कमोबेशी पूरे देश मे कहर बन गया इसी बीच इसका टीका  भी देश में विकसित किया गया जो बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में लगाया जा रहा है यह कितना असरकारी है आने वाले समय में ही पता चल पाएगा छत्तीसगढ़ में मार्च द्वितीय सप्ताह से करोना की भयानकता देखने का आभास होने लगा था सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसे संभालने की जद्दोजहद विपक्ष का हल्ला बोलना छत्तीसगढ़ सरकार की बैठक और फैसला लेते लेते अप्रैल माह आ गया सर्वप्रथम दुर्ग जिला फिर रायपुर जिले के साथ अन्य जिले और अब 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक गरियाबंद जिला संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है नाइट कर्फ्यू संपूर्णलॉकडाउन से रूबरू आम से खास जो सभी प्रभावित होते हैं उनके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से छत्तीसगढ़ वॉच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर ने बातचीत की सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री एवं वर्तमान राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा करोना का कहर पूरे विश्व व्यापी है जिससे हमारा छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है हमें इस संकट से स्वयं की जागरूकता से ही छुटकारा मिल सकता है छत्तीसगढ़ शासन ने टीकाकरण के साथ यथासंभव जो भी उपाय हैं किए हैं और कर रहे हैं गरियाबंद जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक संपूर्ण लाकडाउन है इसका हम सब मिलकर पालन करें सावधानी बरतें यही उपाय है राजिम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा करोना नामक विपदा को आए 1 वर्ष से ऊपर हो गए छत्तीसगढ़ सहित पूरे देशवासियों ने मिलकर डटकर इसका मुकाबला किया है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस देश के वैज्ञानिकों से अपील की और उन्होंने 1 वर्ष के अंदर इसका प्रभावशाली टीका भी तैयार कर लिया जो पूरे देशवासियों को लगाया जा रहा है गरियाबंद में लॉक डाउन हो रहा है हमें सावधानी रखते हुए कोरोना का नाश करना होगा सजगता बनाए रखनी होगी महाराष्ट्र की लापरवाही और छत्तीसगढ़ में इस वर्ष की शुरुआती दौर में केयर लेस होना ही लॉकडाउन की ओर ले गया आइए हम सब मिलकर इस संकट की घड़ी का डटकर मुकाबला करें गरियाबंद जिला के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कांग्रेश के कद्दावर नेता युगल किशोर पांडे ने कहा कोरोना और लॉकडाउन अब एक दूसरे के पर्याय जैसे हो गए आम जनता की जागरूकता से ही इस बीमारी से छुटकारा मिल सकती है किसी को भी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क साफ सफाई की उपयोगिता के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं रह गई शासन प्रशासन एक सीमा तक हमारी केयर कर सकता है और उसके बाद सारी जिम्मेदारी हमारी है हम समझते नहीं हैं इसको गंभीरता से लेते हुए कोरोना  को हराना होगा नहीं तो करोना हमें मारता रहेगा और लाकडाउन से हमारी अपनी प्रदेश की और देश की आर्थिक स्थिति गड़बड़ होती जाएगी इसका दूरगामी परिणाम पहले भी अच्छा नहीं था और आगे भी ज्यादा बुरा हो सकता है आइए कोरोना को हराएं छूरा जनपद पंचायत के युवा उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा चीन ने अभी ही नहीं लगभग दो दशक से विश्व को किसी न किसी महामारी का भेंट देता ही है हम इस बात पर थोड़ा संतोष कर सकते हैं बाकी महामारी का बिल्कुल आंशिक या नहीं के बतौर पर हमारे देश में असर हुआ करोना जरूर कहर ढाया लेकिन विश्व के दूसरे देशों के मुकाबले हमारी स्थिति ठीक रही इसका कारण हमारी जीवन शैली खानपान और संस्कृति है लेकिन कमोबेसी कोरोना ने पीछा नहीं छोड़ा और आज गरियाबंद जिला सहित छत्तीसगढ़ लाकडाउन की ओर है हमें टीकाकरण के साथ संपूर्ण सावधानी बरतनी होगी तभी हम इस बीमारी को दूर भगा सकेंगे सरकड़ा रजनकटा क्षेत्र की जनपद सदस्य सुश्री बूंदा साहू ने कहा करोना का मुकाबला शासन के साथ सहयोग और स्वयं की जागरूकता के बल पर कर सकते हैं प्रत्येक की भागीदारी इस बीमारी को हराने में आवश्यक है संपूर्ण लॉकडाउन सरकार की विवशता है इसे हम लोग ही दूर कर सकते हैं सामाजिक दूरी सैनिटाइजर का उपयोग साफ सफाई मास्क का उपयोग इसे बताने की जरूरत नहीं हमें ही करना होगा आइए हम सब मिलकर इन नियमों का पालन कर करो ना का समूल नाश करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *