क्राइम वॉच

थाना नगरी क्षेत्र के डीहीपारा में हुई चोरी का खुलासा : आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

  • गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का सक्रिय निगरानी बदमाश

राजशेखर नायर/नगरी : पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी अंकुश लगाने, सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सख्त निर्देश दिया गया है। जिसके फलस्वरुप विगत दिनों ऐसे कई मामलों में अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर चोरी गए माल मशरूका उनके कब्जे से बरामद कर अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में धमतरी पुलिस सफल रही है।

थाना नगरी क्षेत्र अंतर्गत डीहीपारा निवासी प्रार्थी कौशल प्रसाद साहू पिता स्वर्गीय रजवा राम साहू ने दिनांक 3 जनवरी 2021 को रात्रि थाना नगरी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 1 जनवरी 2021 की सुबह करीबन 8:00 बजे अपने घर में ताला लगा कर सपरिवार गृह ग्राम चिचोली थाना खरोरा जिला रायपुर गया था। दिनांक 1 जनवरी 2021 से 3 जनवरी 2021 के मध्य कोई अज्ञात चोर उसके सुने मकान का दरवाजा में लगा ताला एवं गोदरेज अलमारी का लॉक तोड़कर अलमारी के लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी रकम ₹800 जुमला कीमती ₹1,68,800 चोरी कर ले गए गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गए माल मशरुका की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर सूचना पर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के निगरानी बदमाश सुरेश तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने घटना के संबंध में कुछ भी जानने से इनकार किया किंतु बार बार पूछताछ करने पर उसने नगरी डीहीपारा के सूने मकान से सोने चांदी के आभूषण व नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया। जिसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से 1 जोड़ी चांदी की पायल, 2 नग करधन, 4 नग चांदी की चूड़ी बरामद किया गया। शेष सोने के आभूषण अपने साथी राकेश रजक निवासी धोबी चौक धमतरी को बिक्री करने के लिए देना बताया। पुलिस टीम ने तत्काल राकेश रजक के सकुनत में दबिश देकर हिरासत में लिया। जिसने पूछताछ में सुरेश तिवारी से 1 नग सोने का हार, 1 जोड़ी सोने का झुमका, 1 नग सोने का पेंडल, 1 नग सोने का लॉकेट एवं 4 नग सोने का गेहूं दाना प्राप्त कर बिक्री करने के उद्देश्य से अपने पास छुपाकर रखना स्वीकार किया तथा घर से निकालकर पेश करने पर विधिवत जप्त किया गया।

आरोपियों के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुरेश तिवारी एवं साथी राकेश रजक को गिरफ्तार कर ज्युडिशिल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम- 01. सुरेश तिवारी पिता स्वर्गीय जय तिवारी उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 4 टिकरापारा धमतरी
02. राकेश रजक पिता चंद्रकांत रजक उम्र 25 वर्ष साकिन धोबी चौक धमतरी

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक जी एस राजपूत, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी, योगेश ध्रुव, हरीश साहू एवं दिनेश तुरकाने का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *