(भिलाई ब्यूरो ) तापस सन्याल | भिलाई के महापौर व भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव स्वयं होम आइसोलेशन कोविड-19 होने के बावजूद रहते हुए भी दुर्ग जिला के कलेक्टर से कहा कि कोविड-19 सेंटर में बेड बढ़ाया जाए ऑक्सीजन बढ़ाया जाए एवं वेंटिलेटर की सुविधा दी जाए जिससे किसी भी मरीज को बिना इलाज के किसी तरह कोई परेशानी ना हो हम पहले भी पूर्णा से जंग जीते हैं अभी वर्तमान परिस्थिति में भी जीतेंगे आम जनमानस को भी विधायक व महापौर देवेंद्र यादव कहते हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें मुंह में मार्क्स लगाए सैनिटाइजर का प्रयोग करें जरूरत ना पड़ने पर घर से बाहर ना निकलेे |