Thursday, March 23, 2023
Latest:
प्रांतीय वॉच

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असनीन्द में छात्राओं को किया गया सायकल वितरण

  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असनीन्द में छात्राओं को किया गया सायकल वितरण

पुरुषोत्तम कैवर्त /कसडोल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असनींद में बालिकाओं को साइकिलें वितरित कीं गईं। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जायसवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे वहीं चंदू यादव शाला प्रबंधक समिति के सदस्य व यूवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव , कौशल दास मानिकपुरी उपसरपंच विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय की 25 पात्र बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया । शासन की निश्शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय माध्यमिक विद्यालय असनीद में बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस मौके पर यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीशंकर , चंदू यादव और कौशल दास जी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 25 बालिकाओं को निश्शुल्क साइकिलें प्रदान की गईं। चंदू यादव ने छग शासन की सरस्वती साइकिलें योजना की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना निश्चित रूप से बालिकाओं में उच्च शिक्षा दर बढ़ाने में मददगार साबित बताते हुए । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान अपेक्षाकृत कम दिया जाता रहा है। शिक्षा के प्रति जागरूकता के अभाव में ग्रामीण माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा में रूचि नहीं लेते वहीं बालिकाओं के मामले में यह संख्या और अधिक हो जाती है वहीं आने-जाने में होने वाली परेशानियों के कारण अक्सर बालिकाएं भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में रूचित नहीं लेती थीं और अधिकांश बालिकाएं प्राथमिक और माध्यमिक स्तर की पढ़ाई के बाद घर बैठ जाती थीं। वहीं ऐसी भी स्थिति देखने को मिलती थी कि आवागमन की मुश्किलों के कारण बालिकाओं की उपस्थिति शालाओं में कम हो पाती थी परंतु साइकिल मिलने से इसमें काफी सुधार आया है। अब छात्राएं न सिर्फ उच्च कक्षाओं में दाखिला लेती हैं अपितु नियमित रूप से अध्ययन कर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम भी हासिल करती हैं। यही नहीं महाविद्यालय में भी छात्राएं इसी साइकिल से आना-जाना कर रही हैं जो आने वाले सुखद भविष्य का परिचायक है। चंदू यादव ने कहा कि पहले केवल अनुसूचित जाति तथा जनजाति की छात्राओं के साथ ही सामान्य वर्ग की पात्र छात्राओं को भी इस योजना का लाभ मिल पा रहा है। जिसमे स्कूल प्रिंसिपल गिरजाशंकर मनिकापुर , रामकुमार रात्रे , गणेश प्रसाद यादव ,रोहित कुमार ,कमलेश कुमार कश्यप, अमित वर्मा ,प्रहलाद कुमार, सुभा तिवारी , भारतीय क्षत्रि , रामकुअवर कैवर्त्य और कुशल यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *